अपडेटेड 22 October 2024 at 11:36 IST

मंदिरों के स्‍पीकर भी करते हैं डिस्‍टर्ब, आधी-आधी रात को... IAS शैलबाला मार्टिन का विवादित बयान

IAS अधिकारी शैलबाला मार्टिन के उस पोस्ट पर बवाल मचा है, जिसमें उन्होंने सवाल उठाया कि क्या मंदिरों में लगे लाउडस्पीकर से डिस्टर्बेंस नहीं होता?

Follow : Google News Icon  
ias shailbala martin
IAS के पोस्ट पर बवाल | Image: X

IAS Shailbala Martin News: मध्य प्रदेश की IAS शैलबाला मार्टिन फिर चर्चाओं में है। उन्होंने मंदिरों में लगे लाउडस्पीकर का मुद्दा उठाते हुए इससे ध्वनि प्रदूषण फैलाने की बात कही है, जिस पर विवाद हो रहा है। हालांकि इस बीच कांग्रेस उनके सपोर्ट में उतर आई है।

IAS अधिकारी शैलबाला मार्टिन ने मंदिरों में लगे लाउडस्पीकर को लेकर पोस्ट किया। उन्होंने सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या मंदिरों में लगे लाउडस्पीकर से डिस्टर्बेंस नहीं होता?

IAS शैलबाला मार्टिन के इस पोस्ट पर मचा है बवाल

IAS शैलबाला ने एक पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए मंदिरों के लाउडस्पीकरों से होने वाले ध्वनि प्रदूषण पर सवाल उठाए। उन्होंने लिखा, "और मंदिरों पर लगे लाउडस्पीकर, जो कई कई गलियों में दूर तक स्पीकर्स के माध्यम से ध्वनि प्रदूषण फैलाते हैं, जो आधी आधी रात तक बजते हैं उनसे किसी को डिस्टरबेंस नहीं होता।"

हिंदू संगठनों ने किया विरोध तो सपोर्ट में उतरी कांग्रेस

IAS की इस पोस्ट पर काफी हंगामा मच रहा है। उनके पोस्ट पर बहस शुरू हो गई है, जिसमें कुछ उनकी बातों का समर्थन कर रहे हैं, तो कई लोग विरोध में उतर आए हैं। एक तरफ हिंदूवादी संगठन इस पर नाराजगी जा रहे हैं। संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष पंडित चंद्रशेखर तिवारी ने मार्टिन की इसकी आलोचना की। साथ ही उनके बयान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने की बात कही जा रही है।  

Advertisement

वहीं, इस बीच पूरे विवाद पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया भी आई है। पार्टी के प्रवक्ता अब्बास हफीज ने उनका समर्थन करते हुए इसे सही ठहराया। साथ ही इस दौरान उन्होंने BJP सरकार में लाउडस्पीकर पर कार्रवाई राजनीति से प्रेरित बताया। उन्होंने कहा कि धर्म देखकर लाउडस्पीकर पर कार्रवाई होगी, तो मध्य प्रदेश के प्रशासनिक अफसर इस पर बोलने के लिए मजबूर होंगे।

गौरतलब है कि IAS शैलबाला मार्टिन ने बीते दिनों एक पोस्ट में DJ और लाउड स्पीकर का मुद्दा उठाया था। इस दौरान उन्होंने उस घटना का जिक्र किया, जिसमें डीजे पर डांस करते हुए 13 साल के बच्चे की मौत हो गई। शैलबाला ने कहा था कि जिस चार इमली क्षेत्र में मंत्री और पुलिस कमिश्नर रहते हैं, वहां तेज आवाज में डीजे बजाने पर रोक-टोक नहीं है।

Advertisement

...जब 57 साल की उम्र में रचाई शादी

जान लें कि शैलबाला मार्टिन मध्य प्रदेश की सीनियर आईएएस अफसर हैं। फिलहाल वह GAD में एडिशनल सेक्रेटरी के पद पर तैनात हैं। IAS शैलबाला मार्टिन अपनी सख्ती को लेकर काफी चर्चाओं में रहती हैं। इसके अलावा IAS की लव लाइफ भी काफी सुर्खियों में रही हैं। शैलबाला मार्टिन ने 57 साल की उम्र में जुलाई  पत्रकार डॉ. राकेश पाठक से शादी की थीं। दोनों की मुलाकात एक टीवी डिबेट में हुई, जहां से दोस्ती प्यार में बदली और फिर जुलाई 2022 में शादी रचाई थीं।

यह भी पढ़ें: Diwali और सोन पापड़ी का रिश्ता; पैकिंग का VIDEO देख कहेंगे छी! खाने से पहले याद आ गया तो फिर…

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 22 October 2024 at 11:35 IST