अपडेटेड 1 December 2025 at 16:47 IST
MP: मां की डांट से नाराज होकर 14 साल के बच्चे ने कुएं में लगाई छलांग, 23 घंटे तक ढूंढती रही SDERF की टीम और फिर...
MP: छिंदवाड़ा की न्यू बजरंग नगर कॉलोनी में रविवार को 14 वर्षीय छात्र सार्थक ने अपनी घर की छत से कच्चे कुएं में छलांग लगा दी।
- भारत
- 2 min read

MP: छिंदवाड़ा की न्यू बजरंग नगर कॉलोनी में रविवार को 14 वर्षीय छात्र सार्थक ने अपनी घर की छत से कच्चे कुएं में छलांग लगा दी। घटना के 23 घंटे बाद सोमवार सुबह उसका शव कुएं से बरामद किया गया। छात्र के शव को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया।
23 घंटे तक ढूंढती रही SDERF की टीम
रविवार सुबह 10:30 बजे शुरू हुई पुलिस और SDERF टीम की सर्चिग लगातार जारी रही। सोमवार सुबह 9:34 बजे तक खोज अभियान चलता रहा, लेकिन कुएं में पानी की तेज आवक के कारण टीम को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। आखिरकार 23 घंटे बाद छात्र का शव पानी की सतह पर दिखाई दिया।
'कुएं में पानी काफी ज्यादा था'
SDERF के प्लाटून कमांडर गणेश धुर्वे के मुताबिक, हमें रविवार रात 10 बजे पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी। 1 बजे से अभी तक हमारी तीन मोटर ऑपरेट हो रही थीं, ताकि हम कुएं का पानी खाली कर सकें। कुएं में पानी काफी ज्यादा था। इसे खाली करने में हमें 15 से 16 घंटे लग गए। अभी भी कुएं में चार से पांच फीट पानी बचा हुआ है। कुएं में काफी कचरा था। इससे सर्चिंग में काफी अड़चनें आईं।
इससे पहले अप्रैल में भी एक मामला सामने आया था, जब MP के खंडवा जिले में एक कुएं में आठ लोगों की दम घुटने से मौत हो गई थी, जब एक व्यक्ति उसमें गिर गया और बाकी लोग उसे बचाने के लिए एक-एक करके अंदर चले गए। हैरानी की बात ये थी कि उनमें से कोई भी वापस ऊपर नहीं आया और जब तक बचाव दल उन तक पहुंच पाया, तब तक उन सभी लोगों ने दम तोड़ दिया था।
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 1 December 2025 at 16:47 IST