अपडेटेड 2 February 2025 at 18:53 IST

मालनपुर इंडस्ट्रियल एरिया में बिस्कुट फैक्ट्री में भीषण आग, करोड़ों का नुकसान; एक कर्मचारी जिंदा जला

MP News: मध्य प्रदेश के भिंड जिले के मालनपुर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित बिस्कुट बनाने वाली विक्रम आर्य फूड फैक्ट्री मैं आज सुबह अचानक आग भड़क गई।

Follow : Google News Icon  

सत्य विजय सिंह

मध्य प्रदेश के भिंड जिले के मालनपुर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित बिस्कुट बनाने वाली विक्रम आर्य फूड फैक्ट्री मैं आज सुबह अचानक आग भड़क गई। आग इतनी विकराल थी कि उसने पूरी फैक्ट्री को ही अपनी चपेट में ले लिया। फैक्ट्री धूं-धूं कर जलने लगी। बिस्कुट फैक्ट्री में आगजनी की जानकारी मिलते ही फायर बिग्रेड को सूचना दी गई जिसके बाद मालनपुर के  पुलिस और 12 दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में सुबह 6:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक 13 घंटे लगातार आग बुझाती रही और करीब 200 के लगभग गाड़ियों ने पानी फेंक कर 80% आग पर काबू पा लिया लेकिन 20% अभी भी आग धड़क रही है, जिसको बुझाने का प्रयास दमकल कर्मी कर रहे हैं।

आगजनी की इस घटना में फैक्ट्री मालिक को करोड़ों का नुकसान सामने आया है, जिसमें करोड़ों रुपए के तैयार बिस्किट,रो मटेरियल फैक्ट्री बिल्डिंग, संपूर्ण मशीनी असेंबली लाइन इस आगा-जनी में तबाह हो चुकी है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे फैक्ट्री डायरेक्टर विशाल मांगलिक फूट-फूट कर रोते नजर आए, वहीं इस आगजनी की घटना में एक कर्मचारी सूरज की जलने से मौत हो गई है।

आग लगने से करोड़ों का माल जलकर खाक

Advertisement

फायर सेफ्टी ऑफिसर का कहना है कि औद्योगिक एरिया में किसी भी फैक्ट्री द्वारा फायर सेफ्टी नॉर्म का पालन नहीं किया जा रहा है जिस वजह से इतनी बड़ी आगाजनी की घटना सामने आई। अगर फैक्ट्री में फायर सेफ्टी उपकरण लगे होते तो आग पर काबू पाया जा सकता था। फॉयर सेफ्टी ऑफिसर का कहना है कि औद्योगिक एरिया में स्थित फैक्ट्री की फायर सेफ्टी मॉनिटरिंग समय-समय पर होना चाहिए जिस वजह से आगराजनी की दुर्घटनाओं को रोका जा सके। एक और फैक्ट्री मालिक का 100 करोड़ का नुकसान हुआ है तो दूसरी ओर 500 से अधिक लोगों को रोजगार मुहैया कराने वाली इकाई आज पूरी तरीके से बर्बाद हो चुकी है, और निकट भविष्य में इसके संचालित होने की संभावना भी ना के बराबर है। 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: वाइल्ड फायर निकले चीन-कनाडा और मेक्सिको! ट्रंप के टैरिफ के आगे नहीं झुके

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 2 February 2025 at 18:53 IST