अपडेटेड 11 February 2025 at 10:43 IST
Madhya Pradesh: लड़की पर अश्लील टिप्पणी करने, उसके रिश्तेदार को पीटने पर 3 लोग गिरफ्तार
Madhya Pradesh: लड़की पर अश्लील टिप्पणी करने, उसके रिश्तेदार को पीटने को लेकर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
- भारत
- 1 min read

Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के शिवपुरी में तीन युवकों ने कथित तौर पर लड़की के खिलाफ अश्लील टिप्पणी की और इस हरकत का विरोध कर रहे उसके करीबी रिश्तेदार की भी पिटाई कर दी, जिसके बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार शाम पांच बजे सोन चिरैया चौराहे पर हुई और घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
कोतवाली पुलिस थाने के प्रभारी कृपाल सिंह ने बताया, ‘‘12वीं की छात्रा अपने करीबी रिश्तेदार के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर लौट रही थी। दो मोटरसाइकिल पर सवार चार लोगों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया और अश्लील टिप्पणियां कीं। जब उसके रिश्तेदार ने उन्हें डांटा तो उन्होंने उन पर हमला कर दिया।’’
उन्होंने बताया कि तौहीद खान, इरफान और राजा, तीन लोगों को भारतीय न्याय संहिता तथा यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।
Advertisement
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 11 February 2025 at 10:43 IST