अपडेटेड 7 September 2025 at 23:23 IST

इंदौरः ऑयल कंपनी के प्लांट से जहरीली गैस का रिसाव, केमिकल टैंक की सफाई कर रहे 3 मजदूरों की दर्दनाक मौत; कई और कर्मचारी भी चपेट में आए

Indore gas leak News: तेल कंपनी के प्लांट से जहरीली गैस रिसाव के कारण इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद तुरंत ही कंपनी के परिसर को खाली कराया गया। उसके बाद पुलिस प्रशासन की ओर से राहत बचाव का कार्य शुरु किया गया।

Follow : Google News Icon  
Indore gas leak News
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Republic/Social Media

Indore gas leak News: मध्य प्रदेश के इंदौर में रविवार देर शाम एक कंपनी में बड़ा हादसा हो गया। इससे तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत की खबर है। वहीं, कई और कर्मचारियों के भी चपेट में आने की खबर है।

मिली जानकारी के अनुसार, देश के सबसे साफ-सुथरा रहने वाले शहर इंदौर की एक कंपनी से जहरीली गैस का रिसाव हुआ है। इसके चपेट में आने से तीन कर्मचारियों की मौत हो गई है। वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है । आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला…


केमिकल टैंक की सफाई के दौरान हादसा 

विभिन्न मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इंदौर के पास पीथमपुर प्लॉट से रविवार देर शाम गैस रिसाव हो गया। जानकारी के अनुसार, यह घटना तब हुई जब सफाईकर्मी तेल कंपनी के प्लांट के केमिकल टैंक की सफाई कर रहे थे। जहरीली गैस के रिसाव से ये तीनों बेहोश हो गए। आनन-फानन में इन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने इन तीनों मजदूरों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान दीपक,जगदीश और सुनील के रूप में की गई है। जब यह खबर, मृतकों के घर पहुंची तो कोहराम मच गया।


कंपनी परिसर को कराया गया खाली 

तेल कंपनी के प्लांट से जहरीली गैस रिसाव के कारण इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद तुरंत ही कंपनी के परिसर को खाली कराया गया। उसके बाद पुलिस प्रशासन की ओर से राहत बचाव का कार्य शुरु किया गया। 
वहीं, शुरुआती जांच में यह जानकारी सामने आई है कि यह घटना यानी कि गैस का रिसाव तकनीकी खराबी के कारण हुआ है। खैर, मामले की जांच जारी है, फाइनल रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के वास्तविक कारण का पता चल सकेगा। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है और इस मामले में कंपनी के प्रबंधन के साथ कई लोगों से भी पूछताछ की जाएगी।

Advertisement

ये भी पढ़ें - दिल्ली सरकार ने पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजे 52 ट्रक राहत सामग्री और 5 करोड़ रुपये की सहायता, PM मोदी भी करने जाएंगे दौरा
 

Published By : Amit Dubey

पब्लिश्ड 7 September 2025 at 23:23 IST