अपडेटेड 11 March 2025 at 15:29 IST

Mau Violence: शांति से निकल रहा था जुलूस तभी मस्जिद से आई भीड़ और हमला, कोहराम... नए VIDEO से महू हिंसा की साजिश का पर्दाफाश

इंदौर के महू में 9 मार्च को हुई हिंसा की घटना का नया वीडियो सामने आया है। नए VIDEO से महू हिंसा की साजिश का पूरा पर्दाफाश हो गया है।

Follow : Google News Icon  

Violence in Mau: इंदौर के महू में 9 मार्च को हुई हिंसा की घटना का ताजा वीडियो सामने आया है। 5 मिनट 40 सेंकेड के इस वीडियो में हिंसा कैसी भड़की इसका पर्दाफाश हो रहा है। वीडियो में मस्जिद के पास ना ही कोई पटाखा फटता नजर आ रहा है और ना ही हिंदू पक्ष उग्र नजर आ रहा है। मस्जिद के काजी ने जो दावा किया था वो भी झुठा साबित हो रहा है।

9 मार्च को टीम इंडिया के चैपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने पर जहां एक तरफ पूरा देश जश्न में डूबा था। तो दूसरी ओर इस दौरान ही इंदौर के पास महू में हिंसा भड़क गई थी। भारतीय टीम की जीत का जश्न मना रहे लोगों पर अचानक पथराव हुआ। दो गुट आमने-सामने आ गए और इसके बाद वहां माहौल तनावपूर्ण हो गया। कई गाड़ियों में आग लगा दी गई।

जामा मस्जिद के पास भीड़ ने किया था हमला

घटना महू के जामा मस्जिद के पास हुई। टीम इंडिया की जीत का जश्न शहर में हर तरफ मनाया जा रहा था। आतिशीबाजी भी हो रहे थी।  लोग सड़कों पर उतरकर झूमते हुए जश्न मनाने लगे। इंदौर में भी टीम इंडिया की जीत से उत्साहित लोगों ने जश्न मनाया।  लोगों सड़कों नाचते-झूमते नजर आ रहे थे। महू में लोग सड़कों पर जीत का जश्न मनाने के लिए जुलूस निकाला था। मगर जुलूस पर दूसरे पक्षों के लोगों ने हमला कर दिया।

कई गाड़ियों और दुकानों को भी फूंका

जुलूस जैसे ही मस्जिद के पास पहुंचा तो दोनों पक्षों में बहस होने लगी, जिसने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया। इस दौरान पत्थरबाजी शुरू कर दिया, जिसमें कई लोग घायल भी हुए। हालात बिगड़ते चले गए और इस दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने वाहनों में तोड़फोड़ शुरू की। कई गाड़ियों और दुकानों को भी फूंक डाला। इस हमले में चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए।

Advertisement

महू हिंसा का नया वीडियो से साजिश का पर्दाफाश

अब महू हिंसा को लेकर बड़ी अपडेट आई है। हिंसा का नया वीडियो सामने आया था। जो हिंसा की साजिश का पर्दाफाश कर रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स मस्जिद से लोगों को बुला रहा है,इस शख्स के बुलावे पर भीड़ आती है और मारपीट शुरु कर देती है। वीडियो में नजर आ रहा है कि हिंसा की शुरुआत कहां से हुई। अब पुलिस ने वीडियो को जांच के दायरे में लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: औरंगजेब की कब्र ना हटाएं बल्‍कि शौचालय बना दें, मनोज मुंतशिर की मांग

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 11 March 2025 at 15:29 IST