अपडेटेड 26 September 2024 at 10:01 IST
इंदौर की सड़कों पर अर्द्धनग्न निकली लड़की, VIDEO हुआ वायरल तो मांगी माफी, बोली-सुसाइड करना चाहती हूं
मध्य प्रदेश के इंदौर से एक वीडियो वायरल हो रहा है। यहां एक लड़की हद से ज्यादा तंग कपड़े पहनकर बीच बाजार घूमती दिख रही है।
- भारत
- 3 min read

Indore Girl Viral Video: मध्य प्रदेश के इंदौर से एक वीडियो वायरल हो रहा है। यहां एक लड़की हद से ज्यादा तंग कपड़े पहनकर बीच बाजार घूमती दिख रही है। बताया जा रहा है कि रील के चक्कर में लड़की ने सिर्फ ब्रा और शॉट्स में वीडियो शूट करवाया था।
वीडियो पर बवाल मचा हुआ है। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि महिला संगठन पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपेगी। इंदौर सांस्कृतिक शहर यहां ऐसे अशोभनीय गतिविधियों की जगह नहीं है। अब लड़की ने एक और वीडियो अपलोड कर माफी मांगी है।
'मुझे अकेला छोड़ दो, मैं सुसाइड करना चाहती हूं'
लड़की ने जो नया वीडियो डाला है उसमें उसके तेवर नर्म दिख रहे हैं। वो माफी मांग रही है। लड़की कहती नजर आ रही है कि मेरा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें मैंने बेहद कम कपड़े पहने हैं। मुझे अहसास हुआ है कि मैंने बहुत गलत किया है। मुझे पब्लिक प्लेस पर ऐसे कपड़े नहीं पहनने चाहिए थे। इन वीडियो से जिस किसी को दुख पहुंचा है उन सभी से मैं माफी मांगना चाहती हूं।
Advertisement
लड़की ने आगे कहा है कि मुझसे गलती हुई है। मुझे माफ कर दीजिए। मैं दोबारा ऐसा नहीं करूंगी। मैं पब्लिक प्लेस पर दोबारा ऐसे कपड़े नहीं पहन कर जाऊंगी। मुझे लगता है कि यह बहुत गलत हुआ है। मेरे वीडियो से जिन्हें भी चोट पहुंची है उन सभी से सॉरी। मुझे अकेला छोड़ दीजिए। मैं सुसाइड करना चाहती हूं। मुझे जीने का कोई हक नहीं है। मुझे माफ कर दीजिए। मैं बेहद शर्मिंदा हूं।
पहले बोली थी- जिसे दिक्कत हो उसे मेरा एड्रेस दे दो
Advertisement
वीडियो पर जब लोगों ने लड़की की आलोचना की तो उसने आलोचकों पर पलटवार करते हुए कहा कि उसे कोई प्रॉब्लम नहीं है, जिनको दिक्कत है वे मुझसे मिल सकते हैं। लड़की ने कहा- मैं मानती हूं कि वो नॉर्मल नहीं थे लेकिन ऐसे ही कपड़े बहुत सी लड़कियां पहनती हैं। मैंने कुछ भी एक्स्ट्रा नहीं किया है। मैं दिखने में ऐसी ही लगती हूं तो मैंने वह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।
लड़की ने आगे कहा- मैं न्यूज में इसलिए आ रही हूं क्योंकि लोगों को व्यूज की जरूरत है। मुझे लगता है कि मैं 100 दो सौ चैनलों पर अभी और आऊंगी। मैं एक हफ्ते तक आती रहूंगी और इसी तरह ट्रैंडिंग बनी रहूंगी। मुझे उससे कोई दिक्कत नहीं है। अपमें से जिसके भी किसी फैमली मेंबर या रिश्तेदार ने मेरे खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है, कृपया उन्हें मेरा एड्रेस बता दें। वो लोग मुझसे आकर मिल सकते हैं।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 26 September 2024 at 10:01 IST