अपडेटेड 14 April 2025 at 14:45 IST
Guna Violence: धीरेंद्र शास्त्री की दो टूक, कहा- पत्थरबाजों को फांसी पर लटका दें, उनके घर पर बुलडोजर चले; वो हिंदुओं में...
गुना में हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान पथराव की घटना पर बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने निंदनीय बताया है।
- भारत
- 3 min read

Dhirendra Shastri on Guna Violence: गुना में हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान पथराव की घटना पर बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) ने निंदनीय बताया है, उनका कहना है जो धार्मिक उत्सव के दौरान पत्थरबाजी करते हैं उन्हें फांसी पर लटका देना चाहिए। (Dhirendra Shastri) अपने बयानों को लेकर अकसर चर्चा में रहने वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि किसी की भी आस्था पर पत्थर फेंकने से इस बात का पता चलता है कि ऐसा करने वाला इंसान ना तो मनुष्य कहलाने लायक है और ना ही वह जीने लायक है। बता दें हनुमान जयंती के जुलूस पर पथराव करने वाले गिरफ्तार आरोपियों की संख्या अब 10 से बढ़कर 17 हो चुकी है। (Guna Violence) सभी आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) ने कहा- 'वहां जो हुआ वह निंदनीय है। (Guna Violence) एक धर्म विशेष के लोगों ने हिंदुओं में डर पैदा करने के लिए ऐसा किया... जो लोग किसी भी धार्मिक उत्सव के दौरान पथराव करते हैं, वे इंसान नहीं हैं और सरकार को उन्हें फांसी पर लटका देना चाहिए। (Guna Violence) सीएम मोहन यादव जो मेरे बहुत प्रिय हैं, मैं उनसे दोषियों के खिलाफ बुलडोजर चलाने की कार्रवाई करने को कहूंगा।'
गुना में पथराव की हिंसा के बाद 17 गिरफ्तार
वहीं गुना में पथराव की घटना पर पुलिस ने (Guna Violence) अपील की है कि लोग अफवाहों पर ध्यान ना दें। क्योंकि गुना में हुई हिंसा के कई वीडियो अभी भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। (Guna Violence) पुलिस इस मामले में लगातार मुकदमे दर्ज कर रही है, साथ ही मामल में 17 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस पत्थरबाजी और हिंसा की घटना में शामिल लोगों से पूछताछ कर रही है।
मास्टरमाइंड बताया जा रहा आरोपी विक्की पठान
पुलिस ने विक्की पठान नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है (Guna Violence), जिस पर हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान हुई पत्थरबाजी की घटना का मास्टरमाइंड होने का आरोप है। (Guna Violence) बताया जा रहा है कि पठान ने अपने बेटे के साथ मिलकर पत्थरबाजी की घटना को अंजाम दिया। (Guna Violence) दूसरी ओर हिंसा के मामले में दोनों समुदायों के लोगों ने एक-दूसरे पर हिंसा भड़काने का आरोप लगा रहे हैं।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 14 April 2025 at 14:45 IST