अपडेटेड 15 February 2025 at 18:05 IST

MP: स्‍टेज पर इंतजार कर रही थी दुल्‍हन, घोड़ी पर बैठे दूल्‍हे को आया हार्ट अटैक; मौत से मातम में बदली शादी की खुशियां

मध्‍य प्रदेश के श्‍योपुर जिले में एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है। यहां चंद मिनटों में शादी की खुखियां मातम में बदल गईं।

Follow : Google News Icon  
groom died by heart attack during wedding function
MP: स्‍टेज पर इंतजार कर रही थी दुल्‍हन, घोड़ी पर बैठे दूल्‍हे को आया हार्ट अटैक; मौत से मातम में बदली शादी की खुखियां | Image: Republic

MP News: मध्‍य प्रदेश के श्‍योपुर जिले में एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है। यहां चंद मिनटों में शादी की खुखियां मातम में बदल गईं। दरअसल हुआ ये कि बारातियों संग नाचकर दूल्‍हा जब घोड़ी पर बैठा तो दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई। दूल्हा और दुल्हन के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार, श्योपुर में एक शादी का कार्यक्रम चल रहा था। पंडित जी जब तक सात फेरों और मंत्रोच्चार से दूल्हा-दुल्हन को सात जन्मों के लिए एक-दूसरे के साथ बंधन में बांधते, उससे पहले ही अचानक दूल्हे की मौत से हड़कंप मच गया।

मृतक दूल्हा प्रदीप जाट, कांग्रेस के प्रदेश सचिव योगेश जाट का भतीजा था और वह एनएसयूआई का पूर्व जिला अध्यक्ष भी रह चुका था। पुलिस ने बताया कि दूल्हा प्रदीप जाट बारात लेकर विवाह स्थल पर पहुंचा और तोरण मारने के बाद जैसे ही घोड़ी पर बैठकर स्टेज की तरफ जा रहा था तभी अचानक से दूल्हे ने दम तोड़ दिया। परिजन तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने दूल्हे को मृत घोषित कर दिया।

मौत से ठीक पहले प्रदीप जाट ने बारातियों संग किया डांस

मौत से पहले दूल्हे ने घोड़ी उतरकर बरातियों के साथ जमकर डांस भी किया और फिर घोड़ी पर सवार होकर बारात आगे जाने लगी। दुल्हन सज-धजकर स्टेज पर दूल्हे का इंतजार करती रही लेकिन दूल्हे के आने से पहले उसकी मौत की खबर आ गई। दूल्हे की मौत से पूरे श्योपुर शहर में शोक की लहर छाई हुई है।

Advertisement

मौत की वजह हार्ट अटैक

दूल्हे की मौत की असली वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह हार्ट अटैक हो सकता है। अत्यधिक उत्साह, नृत्य और मानसिक तनाव भी इसकी वजह हो सकते हैं। आपको बता दें कि इन दिनों इस तरह के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। जिम करते या डांस करते हार्ट अटैक आना गंभीर विषय है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- लक्ष्‍मी नारायण करती है अश्लील गानों पर डांस- हिमांगी सखी का बड़ा आरोप

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 15 February 2025 at 18:05 IST