अपडेटेड 28 December 2024 at 16:09 IST
गाड़ी में मिला सोना और पैसा किसका? मीडिया ने सौरभ शर्मा की मां से किया सवाल, तो दिया ये जवाब
Saurabh Sharma: बीते कई दिनों से मीडिया की सुर्खियां बटौर रहे सौरभ शर्मा की मां शुक्रवार को पहली बार मीडिया के सामने आईं और अपनी बात रखी।
- भारत
- 2 min read

सत्य विजय सिंह
Saurabh Sharma: भोपाल में काली कमाई के धनकुबेर सौरभ शर्मा पर जांच एजेंसियों का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। पहले लोकायुक्त और अब ईडी ने मामले में ताबड़तोड़ एक्शन लिया है। सौरभ के कई ठिकानों पर छापेमारी भी की गई है और ईडी की टीम को कई अहम सुराग भी मिले हैं।
बीते कई दिनों से मीडिया की सुर्खियां बटौर रहे सौरभ शर्मा की मां शुक्रवार को पहली बार मीडिया के सामने आईं और अपनी बात रखी। जब उनसे सौरभ शर्मा के बारे में पूछा गया कि क्या सौरभ शर्मा से पिछले दिनों में कोई संपर्क हुआ है इस सवाल पर उन्होंने कहा कि सौरभ से मेरा कोई संपर्क नहीं है, सौरभ कहां है मैं नहीं जानती।
जब सौरभ आएगा तब वही जवाब देगा- सौरभ शर्मा की मां
Advertisement
सौरभ शर्मा की मां ने कहा मैं ग्वालियर में रहती हूं और कार्रवाई से कुछ दिन पहले ही यहां आई हूं। मैं सौरभ की सफाई में कुछ नहीं कह सकती, मैं यहां नहीं रहती थी। जब सौरभ आएगा तब वही जवाब देगा। हालांकि सौरभ शर्मा की मां ने कबूला कि वो चेतन को जानती हैं। उन्होंने कहा कि सोना और पैसा किसका है, मैं नहीं जानती, ना मेरी गाड़ी है और ना ही मेरा सोना है।
सौरभ की जान को खतरा- सौरभ शर्मा की मां
Advertisement
सौरभ की नौकरी के लिए फर्जी एफिडेविट पर सौरभ की मां ने कहा कि कोर्ट में मैं वकील के जरिए सारे आरोपों का जवाब दूंगी। सौरभ के लिए जमानत याचिका लगाने पर कहा- हां मैंने याचिका लगाई थी। सौरभ की मां ने कहा मैं बीमार हूं और इलाज भी नहीं करवा पा रही हूं। उन्होंने कहा कि मेरी किसी से बात नहीं हो रही है, ना कोई मेरा फोन उठा रहा है, ना मैं किसी को फोन लगा रही हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि सौरभ की जान को खतरा है।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 28 December 2024 at 16:09 IST