अपडेटेड 28 December 2024 at 14:06 IST
Noida News: कैसे नोएडा एक्सप्रेसवे पर मकान की कीमतों ने बना दिया रिकॉर्ड? होश उड़ा देने वाली है रिपोर्ट
Noida News: एनारॉक के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में नोएडा एक्सप्रेसवे के आसपास मकान की कीमत में पिछले पांच वर्षों में 66 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई।
- भारत
- 2 min read

Noida News: एनारॉक के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में नोएडा एक्सप्रेसवे के आसपास मकान की कीमत में पिछले पांच वर्षों में 66 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई। दूसरी ओर बेंगलुरु के गुंजूर में कीमत 69 फीसदी बढ़ी। रियल एस्टेट सलाहकार एनारॉक के आंकड़ों के मुताबिक नोएडा एक्सप्रेसवे के आसपास आवास की औसत कीमत सितंबर 2024 की तिमाही में 8,400 रुपये प्रति वर्ग फुट रही, जो 2019 में 5,075 रुपये प्रति वर्ग फुट थी।
एनसीआर के बाहरी क्षेत्र सोहना में कीमत 43 फीसदी बढ़कर 4,120 रुपये प्रति वर्ग फुट से 5,900 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गई। द्वारका एक्सप्रेसवे पर आवास की औसत कीमत में 93 प्रतिशत की महत्वपूर्ण वृद्धि हुई। यहां कीमत 5,359 रुपये प्रति वर्ग फीट से बढ़कर 10,350 रुपये प्रति वर्ग फीट हो गई। बेंगलुरू के बाहरी क्षेत्र गुंजूर में आवास की कीमत 5,030 रुपये प्रति वर्ग फीट से बढ़कर 8,500 रुपये प्रति वर्ग फीट हो गई हैं।
Advertisement
आवास ब्रोकरेज फर्म इनवेस्टो एक्सपर्ट डॉट कॉम के संस्थापक और प्रबंध निदेशक विशाल रहेजा ने कहा, ''नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे किफायत और वृद्धि क्षमता के बीच सही संतुलन बनाता है, जो मध्यम श्रेणी के खरीदारों और निवेशकों को समान रूप से आकर्षित कर रहा है।'' उन्होंने कहा कि नोएडा में संपत्ति की कीमत बढ़ी है, लेकिन यह क्षेत्र अभी भी गुरुग्राम या मध्य दिल्ली की तुलना में प्रतिस्पर्धी मूल्य की पेशकश करता है।
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 28 December 2024 at 14:06 IST