अपडेटेड 31 March 2025 at 23:19 IST
मध्यप्रदेश के रीवा में ट्रक से टक्कर में मोटरसाइकिल सवार चार लोगों की मौत
मध्यप्रदेश के रीवा जिले में सोमवार दोपहर एक ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस उपाधीक्षक यत्नेश त्रिपाठी ने बताया कि दुर्घटना जिला मुख्यालय से करीब पांच किलोमीटर दूर गुढ़ थाना क्षेत्र के चौरियार मोड़ पर हुई।
- भारत
- 1 min read

MP News: मध्यप्रदेश के रीवा जिले में सोमवार दोपहर एक ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस उपाधीक्षक यत्नेश त्रिपाठी ने बताया कि दुर्घटना जिला मुख्यालय से करीब पांच किलोमीटर दूर गुढ़ थाना क्षेत्र के चौरियार मोड़ पर हुई।
पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार अफरीद (20), शादाब (20), जुम्मन (18) और सत्यम साकेत (14) की मौत हो गई तथा उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। इन चारों में से एक के परिजन मोहम्मद रशीद ने बताया कि ईद की नमाज अदा करने के बाद चारों दोस्त मोहनिया सुरंग गए थे, जहां यह दुर्घटना हुई।
एक अधिकारी ने बताया कि आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचित किया जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और चारों को संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 31 March 2025 at 23:19 IST