अपडेटेड 31 March 2025 at 20:51 IST

गुजरात के अहमदाबाद जिले में कार नहर में गिरी, तीन लोगों की मौत

गुजरात के अहमदाबाद जिले में साणंद कस्बे के निकट एक कार के नहर में गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई।

Follow : Google News Icon  
 Car fell into a canal in Ahmedabad
Car fell into a canal in Ahmedabad | Image: AI

गुजरात के अहमदाबाद जिले में साणंद कस्बे के निकट एक कार के नहर में गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

साणंद जीआईडीसी पुलिस थाने के निरीक्षक जे आर जाला ने बताया कि यह घटना रविवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे विरोचननगर गांव के बाहरी इलाके में हुई, जब कार में सवार लोग गांधीनगर जिला स्थित अपने पैतृक गांव जुंडाल लौट रहे थे।

उन्होंने बताया, ‘‘कार की पिछली सीट पर बैठे कनुभाई देसाई, दर्शन देसाई और विशाल देसाई नहर में डूब गए। ड्राइवर और आगे की सीट पर बैठा एक अन्य व्यक्ति समय रहते वाहन से बाहर निकल कर नहर के किनारे पहुंच गया। पांचों व्यक्ति विरोचननगर के एक मंदिर में पूजा-अर्चना करने आए थे। एक मोड़ पर ड्राइवर ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया जिस कारण यह हादसा हुआ।’’

जाला ने बताया कि घटना के सिलसिले में दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज की गई है और मामले की जांच जारी है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: सनातनी रंग में रंगे नजर आए मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांडया

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 31 March 2025 at 20:51 IST