अपडेटेड 10 December 2025 at 21:04 IST
Skydiving in Ujjain: हवा में कूदने वालों के लिए MP टूरिजम का अनोखा पैकेज, सिर्फ इतने रुपये में सैर के साथ-साथ रोमांच का तड़का
MP Tourism : मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग ने उज्जैन एयर स्ट्रिप पर 12 दिसंबर, 2025 से Skydiving शुरू करने की घोषणा की है। Skyhigh India के सहयोग से टेंडम जंप, फ्रीफॉल और पैराशूट लैंडिंग का मजा लिया जा सकेगा।
- भारत
- 3 min read

Skydiving in Ujjain : मध्य प्रदेश में एडवेंचर प्रेमियों को अब रोमांच की एक नई ऊंचाई छूने का मौका मिलने वाला है। प्राचीन धार्मिक नगरी उज्जैन, जो महाकालेश्वर मंदिर और क्षिप्रा नदी के लिए विश्वविख्यात है, अब स्काईडाइविंग के रोमांच का केंद्र बनने जा रही है। अगर आपका सपना आकाश से धरती को निहारते हुए फ्रीफॉल का मजा लेने का है, तो यह खबर खास आपके लिए है।
मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से घोषणा की गई है कि उज्जैन एयर स्ट्रिप पर स्काईडाइविंग एक्टिविटी 12 दिसंबर, 2025 से शुरू हो रही है। यह भारत की एकमात्र अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्काईडाइविंग कंपनी Skyhigh India के सहयोग से शुरू होने जा रही है। कंपनी के अपने 9 साल के अनुभव में 12,000 से अधिक जंप्स किए हैं और 100% सुरक्षा रिकॉर्ड के साथ यह दुनिया भर के साहसिक पर्यटकों का भरोसा जीत चुकी है।
जीवन भर का अनुभव
मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग ने एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में स्काईडाइविंग की रोमांचक झलकियां कमाल की हैं। छोटा सा विमान, हवा में उड़ते जोड़े, रंग-बिरंगे पैराशूट और जमीन पर उतरते साहसी लोग। अगर आप भी एडवेंचर प्रेमी हैं, तो ये आपके लिए अच्छा मौका है। एक अनुभवी इंस्ट्रक्टर के साथ आप करीब 10,000 फीट की ऊंचाई से कूदेंगे। फ्रीफॉल के दौरान 45 सेकंड का रोमांच और फिर पैराशूट के साथ धीमी लैंडिंग, यह अनुभव जीवन भर याद रहेगा। मध्य प्रदेश पर्यटन का मकसद एडवेंचर टूरिज़्म को बढ़ावा देना।
कितनी है स्काईडाइविंग की कीमत?
उज्जैन में Skyhigh India 12 दिसंबर से स्काईडाइविंग शुरू करने जा रही है। एक स्काईडाइविंग की कीमत 30,000 रुपये + GST है। इन 30 हजार रुपये में आपको टेंडम स्काईडाइव, फोटोज और एडिटेड वीडियो मुफ्त मिलेंगे। अगर आप चाहें तो एडिशनल कैमरा फ्लायर के लिए अतिरिक्त 8,000 + 18% जीएसटी का भुगतान कर सकते हैं।
Advertisement
Skyhigh India भारत की एकमात्र अंतरराष्ट्रीय स्काईडाइविंग कंपनी है। इस कंपनी के पास 9 साल का अनुभव और 12,000 से अधिक जंप और 100% सुरक्षा का रिकॉर्ड है। इनके Aircraft को DGCA से अप्रूवल मिला हुआ है। कंपनी यूनाइटेड स्टेट्स पैराशूट एसोसिएशन (USPA) सर्टिफाइड है।
स्काईडाइविंग न सिर्फ एडवेंचर है, बल्कि यह मध्य प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता को नई नजर से देखने का मौका भी देता है। दूर तक फैले खेत और उज्जैन की ऐतिहासिक चमक, सब कुछ पैराशूट से नीचे एक कैनवास की तरह लगेगा। पर्यटन विभाग का कहना है कि यह नई पहल राज्य को एडवेंचर टूरिज्म के मैप पर मजबूती देगी।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 10 December 2025 at 21:04 IST