अपडेटेड 10 December 2025 at 18:14 IST

राहुल गांधी ने अमित शाह को दिया चैलेंज, लोकसभा में हंगामा, गृह मंत्री बोले- मेरे भाषण का क्रम मैं तय करूंगा, आप नहीं...

Parliament Winter Session 2025 : लोकसभा में उस समय तनाव बढ़ गया जब राहुल गांधी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के SIR पर दिए जा रहे भाषण के बीच में बोल पड़े। कथित वोट चोरी के मुद्दे पर उनसे बहस करने की चुनौती दे डाली।

Follow : Google News Icon  

Lok Sabha Electoral Reforms : बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही में अमित शाह और विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बीच तीखी बहस ने माहौल को थोड़ी देर के लिए गर्म कर दिया। कांग्रेस सांसद ने केंद्रीय गृह मंत्री के भाषण को बीच में रोककर कथित वोट चोरी के मुद्दे पर उनसे बहस करने की चुनौती दी। इसके बाद अमित शाह गुस्से से लाल हो गए और कहा कि मेरी स्पीच का क्रम कोई और तय नहीं कर सकता, ये मैं खुद तय करुंगा।  

संसद के शीतकालीन सत्र के 8वें दिन बुधवार को लोकसभा में यह झड़प तब हुई जब चुनावी सुधारों पर चर्चा चल रही थी। लोकसभा में बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि विपक्ष विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर चिंतित है क्योंकि इससे उन अवैध प्रवासियों के नाम हटा दिए जाएंगे जो विपक्ष को वोट देते हैं। राहुल गांधी ने अमित शाह को बीच में ही रोककर कथित वोट चोरी के अपने पसंदीदा मुद्दे पर बहस की चुनौती देकर तनाव बढ़ा दिया। इसके बाद अमित शाह भड़क गए और उन्होंने कहा कि मेरी स्पीच का क्रम कोई और तय नहीं कर सकता। 

शाह और राहुल गांधी आमने-सामने

दरअसल, SIR के मुद्दे पर लोकसभा में चर्चा चल रही थी। बुधवार को जब अमित शाह जवाब दे रहे थे, तो राहुल गांधी ने कहा, "मैं आपको मेरी प्रेस कॉन्फ्रेंस पर बहस करने की चुनौती देता हूं।" राहुल गांधी ने सवाल किया कि कुछ मतदाताओं ने उत्तर प्रदेश और हरियाणा दोनों जगह मतदान कैसे किया? राहुल गांधी का जवाब देते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा

“मैं पिछले 30 साल से विधानसभा और संसद के प्रतिनिधि के रूप में चुनकर आ रहा हूं। मुझे संसदीय प्रणाली का लंबा अनुभव है। विपक्ष के नेता महोदय कहते हैं। पहले आप मेरी बात का जवाब दीजिए। मैं कहना चाहता हूं कि आपके हिसाब से संसद नहीं चलेगी। मेरे यहां बोलने का क्रम मैं कि तय करूंगा। इस तरह से संसद नहीं चलेगी।”

'एक-एक सवाल का जवाब दुंगा'

अमित शाह ने कांग्रेस पर तीखा हमला किया, जिसके बाद संसद में जोरदार हंगामा हो गया। इसके बाद अमित शाह ने सभापति को संबोधित करते हुए कहा, “इनको मेरे जवाब सुनने का धैर्य रखना चाहिए। मैं इनके एक-एक सवाल का जवाब दूंगा, लेकिन मेरे भाषण का कर्म वह तय नहीं कर सकते। यह मैं तय करूंगा, क्योंकि मैं बोल रहा हूं।”

Advertisement

आपको बतादें, इस साल की शुरुआत में राहुल गांधी ने तीन प्रेस कॉन्फ्रेंस कीं, जिनमें उन्होंने आरोप लगाया कि BJP ने भारतीय चुनाव आयोग के साथ मिलीभगत करके मतदान में धांधली की है। अपनी तीनों प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कर्नाटक, महाराष्ट्र और हरियाणा में कथित मतदान धांधली के उदाहरण दिए। राहुल गांधी इसी पर बहस करने का चैलेंज दे रहे थे।

ये भी पढ़ें: 'बिहार में दलित, OBC और आदिवासियों के नाम काटे गए, ना रोहिंगिया और ना मिले घुसपैठिए', पप्पू यादव ने बिहार में SIR पर उठाए गंभीर सवाल 

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 10 December 2025 at 18:00 IST