पब्लिश्ड 21:38 IST, February 3rd 2025
बड़े बेटे ने मांगा पिता के शव का आधा हिस्सा, बीच सड़क पड़ा रहा शव; अंतिम संस्कार को लेकर हुआ था झगड़ा
MP News: मध्य प्रदेश में पिता के अंतिम संस्कार को लेकर दो भाइयों में विवाद इतना बढ़ गया कि बड़े भाई ने पिता के शव का आधा हिस्सा मांग लिया।

MP News: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले से पिता के अंतिम संस्कार को लेकर एक हैरान और पीड़ादायक मामला सामने आया है। दो सगे भाइयों के बीच पिता के अंतिम संस्कार को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि एक भाई ने पिता के शव को काटकर आधा हिस्सा देने की मांग कर दी। ये पूरा मामला जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर लिधोराताल गांव का है।
टीकमगढ़ जिले के जतारा तहसील से सटे गांव लिधोराताल में बुजुर्ग ध्यानी सिंह घोष (85 साल) की मौत होने के बाद उसके दो बेटों में अंतिम संस्कार को लेकर विवाद हो गया। एक बेटा अपने हिस्से के बाप को काटकर अंतिम संस्कार करने की जिद पर अड़ गया। लाश बीच रास्ते में रखकर दोनों भाइयों में विवाद चलता रहा बाप की अंतिम यात्रा का तमाशा बना दिया।
बीच सड़क रखा रहा पिता का शव
दोनों भाइयों के बीच ड्रामा देख अंतिम विदाई में शामिल होने आए रिश्तेदार भी शर्मसार होकर वापस लौट गए। बुजुर्ग के दोनों बेटों किशन सिंह घोष और देशराज घोष के बीच दाह संस्कार को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस को बुलाना पड़ा। बड़ा बेटा किशन सिंह बुजुर्ग को बीच से काटकर जलाने की जिद पर अड़ गया। दोनों बेटों के विवाद में पिता का शव बीच रोड पर रखा रहा।
छोटे बेटे के साथ रहते थे ध्यानी सिंह
जतारा थाने के प्रभारी अरविंद सिंह डांगी ने बताया कि भाइयों के बीच विवाद के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। ध्यानी सिंह घोष अपने छोटे बेटे देशराज के साथ रहते थे और रविवार को लंबी बीमारी के कारण उनकी मौत हो गई। गांव के बाहर रहने वाले उनके बड़े बेटे किशन को जब उनकी मौत की सूचना मिली तो वह वहां पहुंचा। उन्होंने कहा कि किशन ने यह कहते हुए हंगामा शुरू कर दिया कि अपने पिता का अंतिम संस्कार वह करेगा, जबकि छोटे बेटे ने दावा किया कि मृतक की इच्छा थी कि वह उनका दाह संस्कार करे।
छोटे बेटे ने किया अंतिम संस्कार
थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि नशे में धुत किशन इस बात पर अड़ गया कि शव को दो हिस्सों में काट कर दोनों भाइयों में बांट दिया जाए। पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह किशन को समझाया जिसके बाद वह वहां से चला गया और छोटे बेटे ने अंतिम संस्कार किया।
ये भी पढ़ें: 'अयोध्या में कारसेवकों की मौत पर...', महाकुंभ भगदड़ पर सपा सांसद जया बच्चन के विवादित बयान पर VHP का पलटवार
अपडेटेड 21:38 IST, February 3rd 2025