अपडेटेड 17 March 2025 at 17:06 IST

मोहम्मद शमी की बेटी ने खेली होली तो मौलाना शहाबुद्दीन को लगी मिर्ची, मंत्री की दो टूक- कट्टरपंथी न लांघे सीमा, बर्दाश्त नहीं

विश्वास सारंग ने मोहम्मद शमी और उनकी बेटी का समर्थन करते हुए कहा- मौलाना शहाबुद्दीन रजवी देश के सामाजिक सौहार्द को ना बिगाड़े, नहीं तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Follow : Google News Icon  

Holi Controversy : 14 मार्च को देशभर में होली का त्योहार मनाया गया। क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बेटी आईरा शमी (Aaira Shami) ने भी जमकर होली खेली। आईरा शमी ने होली खेली, तो कट्टरपंथियों के सीने पर छुरियां चल गई। स्वयंभू धर्मगुरु और ऑल इंडिया मुस्लिम जमात  (AIMJ) के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने सवाल उठाए और मोहम्मद शमी की बेटी के होली खेलने को शरीयत के खिलाफ बता दिया। अब मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने मौलाना रिजवी को लताड़ा है।

मोहम्मद शमी के समर्थन में आए मध्यप्रदेश के खेल मंत्री विश्वास सारंग ने साफ कहा कि कट्टरपंथी और चरमपंथी अपनी सीमाएं लांघ रहे हैं और ये बर्दाश्त नहीं होगा। उन्होंने मोहम्मद शमी को पत्र लिखकर भरोसा दिलाया है कि उन्हें और उनकी बेटी को कट्टरपंथियों से नहीं डरना है। सरकार उनके और उनकी बेटी के साथ खड़ी है। विश्वास सारंग ने कहा कि कोई भी अभिव्यक्ति की आजादी पर रोक नहीं लगा सकता।

मातृभूमि से बढ़कर कुछ नहीं- सांरग

खेल मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, "इस्लाम कहता है कि मादरे वतन मातृभूमि से बढ़कर कुछ नहीं। मौलाना शहाबुद्दीन रजवी देश के सामाजिक सौहार्द को ना बिगाड़े, नहीं तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। देश में कट्टरपंथी और चरमपंथी की राजनीति नहीं चलेगी।" विश्वास सारंग ने इस बहाने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा- अब 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' का नारा देने वाली प्रियंका गांधी चुप क्यों है? कांग्रेस तुष्टिकरण के कारण चुप है, उन्हें आगे आकर बेटी का समर्थन करना चाहिए।

क्या है पूरा मामला

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी की एक्स-वाइफ हसीन जहां ने बेटी आयरा की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। जिसमें वो होली के रंगों में रंगी नजर आ रही थी। मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने आयरा के होली खेलने पर आपत्ति जताते हुए इसे शरीयत के खिलाफ बताया था। उन्होंने कहा था कि "वह छोटी बच्ची है, अगर उसने बिना समझे होली खेली है तो कोई बात नहीं, लेकिन अगर वह समझदार है और फिर भी होली खेलती है तो इसे शरीयत के खिलाफ माना जाएगा। होली हिंदुओं का बहुत बड़ा त्योहार है, लेकिन मुसलमानों को होली खेलने से बचना चाहिए।"

Advertisement

इससे पहले रमजान में 6 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान मोहम्मद शमी के एनर्जी ड्रिंक पीने पर भी मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने विवाद खड़ा कर दिया था। मौलाना ने शमी को रोजा नहीं रहने पर गुनहगार और शरीयत की नजर में मुजरिम बताया था।

ये भी पढ़ें: MP: अतुल सुभाष जैसा मामला, इंस्टा में Live आकर फांसी के फंदे पर झूल गया युवक, पत्नी-सास पर प्रताड़ना के आरोप; VIDEO VIRAL

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 17 March 2025 at 16:55 IST