अपडेटेड 17 March 2025 at 21:04 IST
MP: अतुल सुभाष जैसा मामला, इंस्टा में Live आकर फांसी के फंदे पर झूल गया युवक, पत्नी-सास पर प्रताड़ना के आरोप; VIDEO VIRAL
आगे जानते हैं युवक ने वीडियो में और क्या कुछ कहा, बता दें ये वीडियो रोंगटे खड़े करदेने वाला है इसलिए इस वीडियो को ब्लर किया गया है।
- भारत
- 2 min read
Man Hang Himself in Reewa : मध्य प्रदेश के रीवा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने अपनी जिंदगी से तंग आकर लाइव इंस्टाग्राम पर खुदकुशी कर ली। यह घटना अतुल सुभाष केस की याद दिलाती है, जिसमें एक युवक ने अपनी पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी की थी, बता दें ये मामला भी कुछ ऐसा ही बताया जा रहा है।
सिरमौर थाना क्षेत्र के महरी गांव का ये मामला है, खुदकुशी करने वाले युवक ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट ओपन किया और फिर लाइव आकर छत पर फांसी का फंदा बनाया, सामने आई अधूरी वीडियो देखने से अंदाजा लगाया जा रहा था कि युवक ने पहले लाइव पर अपने दिल की बात कही होगी और फिर देखते ही देखते फांसी पर लटक गया होगा। इसके बाद जब सोर्स से मिली जानकारी प्राप्त हुई तो, पता चला कि, युवक ने लाइव आकर अपनी मौत का जिम्मेदार सास और उसकी बेटियों को ठहराया है। आगे जानते हैं युवक ने वीडियो में और क्या कुछ कहा है और बता दें ये वीडियो रोंगटे खड़े करदेने वाला है इसलिए इस वीडियो को ब्लर किया गया है।
इंस्टाग्राम पर लाइव में बोला- ‘मैं मर जाऊं तो उन्हें छोड़ना नहीं’
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पत्नी और सास की प्रताड़ना से तंग आ चुके युवक ने ऐसा किया है। युवक का फांसी लगाने का लाइव वीडियो भी सामने आया है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
युवक ने जब इंस्टाग्राम पर लाइव आकर खुदकुशी की तो कई लोग उसका वीडियो देख रहे थे और कमेंट्स भी कर रहे थे। कुछ लोग ये भी पूछ रहे थे कि तुम कहां हो, कहां हो, लेकिन युवक ने इस बारे में कुछ नहीं बताया, बता दें युवक ने लाइव आकर सुसाइड से पहले कहा कि, 'मेरा घर बर्बाद करने के पीछे मेरी सास और उसकी बेटियां हैं। मैं मर जाऊं तो उन्हें छोड़ना नहीं।' इसके बाद युवक ने लाइव वीडियो में ही फांसी का फंदा बनाया और फिर उसी में झूलकर खुदकुशी कर ली।
Advertisement
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 17 March 2025 at 16:41 IST