अपडेटेड 17 March 2025 at 14:15 IST

Himachal Budget: CM Sukhu ने किसानों को दिया तोहफा तो जनता को बड़ा झटका,दूध की कीमतों इजाफा की घोषणा; जानें बजट की बड़ी बातें

हिमाचल प्रदेश में गाय और भैंस का दूध अब महंगा हो गया है। दूध की कीमतों में एक दो नहीं बल्कि 6 रुपये का इजाफा किया गया है।

Follow : Google News Icon  
CM Sukhvinder Sukhu
CM Sukhvinder Sukhu | Image: X@SukhuSukhvinder

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज, 17 मार्च को अपनी सरकार का दूसरा बजट विधानसभा में पेश किया। बजट की घोषणाओं में उन्होंने गाय और भैंस के दूध की कीमतों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। सुक्खू ने राज्य के किसानों को बड़ा तोहफा दिया तो वहीं आम लोगों को बड़ा झटका। सरकार ने दूध की कीमतों में इजाफा का ऐलान किया है।

हिमाचल प्रदेश में गाय और भैंस का दूध अब महंगा हो गया है। दूध की कीमतों में एक दो नहीं बल्कि 6 रुपये का इजाफा किया गया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इसकी घोषणा बजट में की है। अब गाय के दूध की कीमत 45 रुपये से बढ़ाकर 51 रुपए प्रति लीटर कर दी गई है, जबकि जबकि भैंस के दूध की कीमत 55 रुपये से बढ़कर 61 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

गाय और भैंस के दूध की कीमत में इजाफा

सीएम सुक्खू ने बजट घोषणाओं में विभिन्न वर्गो के लिए कई बड़े ऐलान किए। अपने बजट भाषण में उन्होंने हिमाचल में दूध पर MSP का ऐलान किया। उन्होंने कहा गाय और भैंस के दूध के न्यूनतम समर्थन मूल्य में रिकॉर्ड बढ़ोतरी। हमारी सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।
 

किसानों को बड़ा तोहफा

CM सुक्खू ने बजट 2025-26 में किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने अपने बजट भाषण में कहा, हिमाचल के दो-तिहाई लोग प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कृषि पर निर्भर हैं। हम किसानों की जमीन को नीलामी से बचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारी सरकार गरीब किसानों की जमीन बचाने के लिए 50 करोड़ रुपये या उससे अधिक का सहयोग प्रदान करेगी।  हमारी सरकार जिला हमीरपुर में एक स्पाइस पार्क स्थापित करेगी। प्राकृतिक खेती से उगाई गई कच्ची हल्दी से किसानों को पहचान मिलेगी और उन्हें भारी मुनाफा होगा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत बनेगी।
 

Advertisement

 सुक्खू ने विधानसभा में बीजेपी पर साधा निशाना

सीएम सुक्खू विधानसभा में बजट पेश करने के दौरान बीजेपी की पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लिए गए लोन का लगभग 70 प्रतिशत पिछली सरकार द्वारा लिए गए लोन और ब्याज के भुगतान पर खर्च किया गया है। सीएम ने आगामी वित्त वर्ष के लिए 58,444 करोड़ रुपए का बजट पेश किया।

यह भी पढ़ें: धर्मेंद्र प्रधान के पिता का 84 की उम्र में निधन, PM ने दी श्रद्धांजलि

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 17 March 2025 at 12:45 IST