अपडेटेड 4 March 2025 at 15:30 IST
MP: 'कमलनाथ का अपमान किया तो छिंदवाड़ा में लाखों लोगों की लाशें बिछा देंगे', कांग्रेस विधायक ने SP-कलेक्टर को दी खुली धमकी
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में राजनीति के धुरंधरों ने अपनी बयानबाजियों से एकाएक न सिर्फ छिंदवाड़ा जिले में बल्कि पूरे प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी भी बढ़ा दी है।
- भारत
- 4 min read
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान पर सूबे में घमासान मच गया है। दरअसल कमलनाथ ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश की पुलिस पर भारतीय जनता पार्टी के टैग पर काम करने का आरोप लगाया था। इसके बाद बीजेपी सांसद बंटी साहू ने कमलनाथ के इस बयान पर जवाब देते हुए कहा कि कमलनाथ जी छिंदवाड़ा की जनता ने तो आपकी धुलाई कर दी है अब सोचिए जब वर्दी आपकी धुलाई करेगी तो वो दिन कैसा होगा? बंटी साहू के इस बयान के बाद कांग्रेस विधायक विजय चौरे ने हमला बोला है और कहा कि अगर कमलनाथ का अपमान किया तो छिंदवाड़ा में लाखों लोगों की लाशें बिछा देंगे
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में राजनीति के धुरंधरों ने अपनी बयानबाजियों से एकाएक न सिर्फ छिंदवाड़ा जिले में बल्कि पूरे प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी भी बढ़ा दी है। दरअसल एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ पिछले दिनों चार दिवसीय प्रवास पर छिंदवाड़ा आये हुए थे इसी दौरान विगत शनिवार को कमलनाथ छिंदवाड़ा के हर्रई पहुंचे थे जहां मंच से ही पुलिस कर्मियों को नसीहत देते हुए कमलनाथ ने कहा था कि मैं पुलिस वालों से कहना चाहता हूं कि वे सबसे पहले अपनी वर्दी की इज्जत करना सीखें। इसके बाद पूर्व सीएम कमलनाथ ने मंच से ही हर्रई टीआई पर नाराजगी
छिंदवाड़ा की जनता ने तो आपकी धुलाई कर दी अब अगर वर्दी ने आपकी धुलाई...
पूर्व सीएम कमलनाथ को लेकर इसी धमकी भरे बयान के बाद छिंदवाड़ा से भाजपा के सांसद विवेक बंटी साहू ने मीडिया से चर्चा में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कमलनाथ जी छिंदवाड़ा की जनता ने तो आपकी धुलाई कर दी है। अब सोचिए जब वर्दी आपकी धुलाई करेगी तो वो दिन कैसा होगा? बीजेपी सांसद के इस बयान पर कांग्रेस विधायक विजय चौरे ने पलटलवार करते हुए कहा कि अगर छिंदवाड़ा में कमलनाथ जी के ऊपर उंगली उठेगी तो छिंदवाड़ा में लाखों लोगों की लाशें बिछेंगी
कमलनाथ पर अंगुली उठेगी तो लाखों लाशें बिछा देंगेः कांग्रेस विधायक
भाजपा सांसद विवेक बंटी साहू के इसी बयान को पूर्व सीएम कमलनाथ का अपमान बताते हुए कांग्रेस ने बीते सोमवार को विरोध स्वरूप रैली निकालते हुए पुलिस अधीक्षक को सांसद पर कार्यवाही करने हेतु ज्ञापन सौंपा और भाजपा सांसद से माफी मांगने की मांग भी की। भाजपा सांसद विवेक बंटी साहू के द्वारा पुलिस से कमलनाथ की धुलाई कराए जाने वाले बयान के बाद जहां कांग्रेस इसे सांसद का विवादित बयान बताते हुए इसके विरोध में सड़कों पर उतरी थी वहीं अपने बड़बोले पन में कमलनाथ के करीबी सौंसर से कांग्रेस विधायक विजय चौरे ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए खुद ही विवादित बयान देते हुए उल्टा कांग्रेस को ही मुसीबत में डाल दिया....दरअसल विधायक विजय चौरे ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कलेक्टर,एसपी कान खोलकर सुन लें अगर कमलनाथ जी पर उंगली उठेगी तो सबसे पहले लाखों लोगों की लाशें छिन्दवाड़ा में बिछेगी
Advertisement
क्या बोले थे कमलनाथ?
कमलनाथ ने मंच से छिंदवाड़ा की जनता को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं यहां आया और लोगों से पुलिस की बात सनी। मैं तो पुलिस को कहता हूं कि अपनी वर्दी की इज्जत कीजिए। सबसे पहले आप अपनी वर्दी की इज्जत कीजिए और जो मैंने बात सुनी है टीआई की ये टीआई है क्या? ये सब कान खोलकर सुन लें कि कितने दिन तक वर्दी रहेगी... हम भी देखेंगे आगे का समय आएगा और अपनी वर्दी आप सुरक्षित रखिए ये मैं टीआई के लिए बोल रहा हूं कह दीजिएगा उससे कि ये जो बीजेपी का बिल्ला लगाकर.... कुछ तो होते हैं जो बीजेपी का बिल्ला जेब में रख कर चलते हैं और कुछ बीजेपी का बिल्ला सीने पर लगाकर दिखाते हैं इस टीआई ने भी बीजेपी का बिल्ला ऊपर लगा लिया है। सही बात है न... मुझे ये सब सुनकर दुख होता है और गुस्सा भी आता है। पुलिस प्रशासन जनता की सेवा के लिए हैं किसी पार्टी के कार्यकर्ता का काम करने के लिए नहीं है।'
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 4 March 2025 at 15:30 IST