अपडेटेड 17 March 2025 at 16:27 IST

'अपने आका से पूछो, डंके की चोट पर बता दो मथुरा में मंदिर...', CM मोहन यादव ने किसे दिया खुला चैलेंज?

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव रविवार को रायगढ़ के कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां से उन्होंने मथुरा कृष्ण मंदिर को लेकर कांग्रेस को खुला चैलेंज दिया।

Follow : Google News Icon  
Madhya Pradesh CM Mohan Yadav
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव | Image: Facebook

CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस को चैलेंज दे दिया है कि वो मथुरा में कृष्ण मंदिर बनवाने की बात कह दे। मुख्यमंत्री मोहन यादव पिछले दिन राजगढ़ के एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। यहां उन्होंने मथुरा में कृष्ण मंदिर बनाने को लेकर अपनी बात दोहराई और उसी बीच कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा।

रायगढ़ के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंच से कहा कि कांग्रेस के लोग सांप पकड़कर ले आए। आप लोग सांप को ही पूजते रहे, उसे ही लेकर बैठे रहो। भगवान कृष्ण के काल में भी आप लोग कालिया नाग करके दिखते थे। ये बीजेपी के लोग गोपाल कृष्ण वाले हैं, वो सांप के फन के ऊपर डांस करके बताते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें याद है कि आप लोगों ने भगवान राम के लिए भी क्या-क्या किया था। भगवान राम के मामले में भी अड़ंगे लगाए थे।

मोहन यादव ने कांग्रेस नेताओं को चैलेंज दिया

मोहन यादव ने राहुल गांधी समेत कांग्रेस के दिग्गज नेताओं पर सवाल उठाए और कहा कि आज तक भगवान राम के दर्शन करने कांग्रेस के नेता नहीं गए। पता नहीं ये लोग भगवान राम के प्रति क्या भाव रखते हैं। इसी दौरान मुख्यमंत्री ने बयान दिया कि अभी तो रामजी में ही कांग्रेस इतनी उछल रही है। अभी तो गोपाल कृष्ण बाकी है। मोहन यादव ने चैलेंज देते हुए कहा- 'चलो मान लो पुराने में भूल जाते हैं। आप तो डंके की चोट पर अभी बता दो कि मथुरा में मंदिर बनाएंगे गोपाल कृष्ण का? दम हो तो बता दो, अपने आंका से पूछो, अपने काका से पूछो? उनकी हिम्मत हो तो बोल दो, हम आपका स्वागत करेंगे।'

रायगढ़ को मोहन यादव ने तोहफा दिया

पिछले दिन मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रायगढ़ को कई तोहफे दिए। मुख्यमंत्री ने 40 करोड़ रुपये की लागत से 200 बिस्तरों वाले जिला चिकित्सालय का उद्घाटन किया। शासकीय विधि महाविद्यालय, रैन बसेरा समेत अन्य निर्माण कामों का भूमिपूजन भी किया। उसके अलावा मोहन यादव ने यहां कार्यक्रम में आजीविका मिशन ब्यावरा की स्व-सहायता समूहों की दीदियों को स्कूटी बांटी। प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को घरों की चाबी सौंपी।

Advertisement

यह भी पढ़ें: ओवैसी ने आग में डाला घी, कहा- वक्फ कानून के जरिए मस्जिद और कब्रिस्तान...

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 17 March 2025 at 16:27 IST