अपडेटेड 9 October 2025 at 21:56 IST

छिंदवाड़ा में एक और मासूम ने तोड़ा दम, MP में कफ सिरप पीने से अबतक 24 की मौत; आंकड़ों पर कलेक्टर क्यों कर रहे गोलमाल?

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में कफ सिरप 'कोल्ड्रिफ' से एक और बच्चे ने दम तोड़ दिया। छिंदवाड़ा में अब तक 21 बच्चों की मौत हो चुकी है, जबकि पूरे प्रदेश में मृतकों का आंकड़ा 24 तक पहुंच गया है।

Follow : Google News Icon  
chhindwara cough syrup one more death
छिंदवाड़ा में एक और मासूम ने तोड़ा दम | Image: Republic
ai-icon

Show Quick Read

dropdown-arrow
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में कफ सिरप 'कोल्ड्रिफ' पीने से बच्चों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस 'जहरीले सिरप' पीने से एक और मासूम की जान चली गई। बच्चा किडनी फेलियर की गंभीर समस्या से जूझ रहा था और नागपुर के GMC अस्पताल में भर्ती था। इस जहरीले कफ सिरप से छिंदवाड़ा में अब तक 21 बच्चों की मौत हो चुकी है, जबकि पूरे प्रदेश में मृतकों का आंकड़ा 24 तक पहुंच गया है।


मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया गया है। इतनी बड़ी संख्या में बच्चों की मौत के बाद प्रशासन की नींद खुली है। अब ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां हो रही है। मामले में तमिलनाडु की श्रीसन फार्मास्यूटिकल के मालिक रंगनाथन गोविंदन को चेन्नई से गिरफ्तार कर लिया गया है। रंगनाथन को चेन्नई की एक अदालत में पेश किया जाएगा और फिर ट्रांजिट रिमांड के बाद छिंदवाड़ा लाया जाएगा।कंपनी पर 'कोल्ड्रिप' कफ सिरप को बच्चों के लिए जानलेवा साबित होने का गंभीर आरोप है।

AIIMS नागपुर का दौरा करने पहुंचे CM मोहन यादव

इस बीच, गुरुवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने AIIMS नागपुर का दौरा किया और कफ सिरप पीने के बाद इलाज करा रहे पीड़ितों से मुलाकात की।उन्होंने कहा, "कफ सिरप की घटना में बीमार बच्चों से मैं मिलने आया। सभी लोग प्रयास कर रहे हैं कि किसी को कष्ट ना हो और बेहतर से बेहतर इलाज हो। उम्मीद करेंगे कि बच्चे जल्दी से जल्दी स्वस्थ हो जाएं। सारी व्यवस्था सरकार द्वारा की जा रही है।"

कफ सिरफ से एक और बच्चे ने तोड़ा दम

वहीं, जांच में सामने आया है कि छिंदवाड़ा के परासिया सिविल अस्पताल में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीन सोनी अपने निजी क्लीनिक में बच्चों का इलाज कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने बच्चों को ऐसी दवाएं दीं, जिनके सेवन के बाद बच्चों को तेज बुखार और पेशाब में दिक्कत जैसी समस्याएं शुरू हुईं, जो आगे चलकर किडनी फेलियर का कारण बनीं। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण सोनी को भी गिरफ्तार किया गया है। साथ ही उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है।

Advertisement

आंकड़ों पर उलझे छिंदवाड़ा कलेक्टर 

सबसे हैरान करने वाला वाक्या आज सामने आया जब छिंदवाड़ा के कलेक्टर से पत्रकारों ने बच्चों की मौक का आंकड़ा पूछा तो अंदाजा लगा कर जवाब दे रहे थे। कल ही छिंदवाड़ा में उपमुख्य मंत्री ने बताया कि अब तक  20 बच्चों की मौत हुई। आज छिंदवाड़ा कलेक्टर हरेंद्र नारायण ने अपने बयान में कहा 14 मौतें हुई है।

यह भी पढ़ें: अयोध्या में पटाखों से धमाका, विस्फोट से गिरा मकान; 5 लोगों की मौत

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 9 October 2025 at 21:44 IST