अपडेटेड 14 July 2025 at 20:01 IST
MP: छतरपुर में युवक के साथ भागी बेटी तो आहत माता-पिता ने कर दिया पिंडदान, इलाके में हो रही चर्चा
छतरपुर जिले की सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के लापता होने के बाद उसके माता-पिता द्वारा पिंडदान किए जाने की घटना पर पुलिस ने प्रतिक्रिया दी है। सिविल लाइन थाने के एसआई प्रमोद रोहित ने जानकारी दी कि लड़की के लापता होने की सूचना 4 जुलाई को मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज की गई थी और पुलिस टीमें लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई हैं।
- भारत
- 3 min read

छतरपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत ढड़ारी गांव से एक ऐसा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। यहां पर एक पिता ने अपनी जीवित बेटी का पिंडदान कर दिया है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में ये चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल ये शख्स अपनी नाबालिग बेटी के एक युवक के साथ भाग जाने बाद से काफी आहत हो गया और इसके बाद उसे मृत मानकर अपनी पत्नी के साथ मिलकर सड़क के किनारे बैठकर पहले अपना सिर मुंडवाया और उसके बाद अपनी नाबालिग बेटी का पिंड दान कर दिया। हाईवे के किनारे पर यह मार्मिक दृश्य देखकर हाईवे पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और हर कोई सकते में आ गया।
मामला तब शुरू हुआ जब पिता की नाबालिग बेटी एक युवक के साथ घर से भाग गई। इससे आहत होकर पिता ने उसे मृत मान लिया। भावनात्मक रूप से टूटे पिता ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर न सिर्फ सिर मुंडवाया, बल्कि हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार बेटी का पिंडदान भी कर दिया। ये पूरा मार्मिक दृश्य एक हाईवे के किनारे हुआ, जिसे देखकर राहगीरों और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। हर कोई इस घटना को देखकर सन्न और भावुक हो गया। अब यह मामला केवल एक पारिवारिक आघात नहीं, बल्कि सामाजिक चर्चा का भी विषय बन चुका है, जहां एक पिता की पीड़ा, बेटी की आजादी और समाज की सोच तीनों एक-दूसरे से टकराते नजर आते हैं।
पिता ने सिर मुंडवाकर किया जिंदा बेटी का पिंडदान
यहां 10 दिनों से लापता नाबालिग बेटी से आहत माता-पिता ने उसे मृत मान लिया और हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार उसका पिंडदान कर दिया। सोमवार को यह घटना तब सामने आई जब माता-पिता हाईवे किनारे बैठकर बेटी का क्रियाकर्म कर रहे थे। पिता ने सिर मुंडवाकर बेटी से नाता तोड़ने की रस्म पूरी की। इस भावुक दृश्य को देखकर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई, और पूरे इलाके में घटना चर्चा का विषय बन गई। इस घटनाक्रम ने समाज में रिश्तों, भावनाओं और परंपराओं को लेकर गहरी सोच और बहस को जन्म दिया है, जहां एक तरफ माता-पिता की पीड़ा और टूटन है, तो दूसरी ओर समाज की प्रतिक्रियाएं और व्यवस्था की भूमिका सवालों के घेरे में हैं।
14 दिन से लापता है नाबालिग
छतरपुर जिले में लापता नाबालिग बेटी का पिंडदान करने की मार्मिक घटना अब और गहराती जा रही है। परिजनों के अनुसार, लड़की 4 जुलाई को सिलाई सेंटर जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन उसके बाद वह लौटकर नहीं आई। परिवार ने उसी दिन थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी थी, लेकिन 14 दिन गुजरने के बाद भी जब कोई सुराग नहीं मिला, तो उन्होंने उसे मृत मानकर पिंडदान करने का फैसला किया। परिजनों का आरोप है कि गांव की चाट दुकान पर काम करने वाला एक युवक लड़की को बहला-फुसलाकर ले गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस को युवक के बारे में पूरी जानकारी दी गई थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे उन्हें गहरा आघात पहुंचा है।
Advertisement
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 14 July 2025 at 20:01 IST