अपडेटेड 13 January 2024 at 16:45 IST

Bhopal: हाथ गायब, शरीर पर अनगिनत दांतों के निशान...आवारा कुत्तों ने मासूम को नोंच खाया

मध्य प्रदेश में भोपाल के अयोध्या नगर क्षेत्र में मजदूरी करने आए परिवार के 6 माह के बच्चे को कुत्तों ने नोंच-नोंचकर मार डाला।

Follow : Google News Icon  
Dogs killed Child
आवारा कुत्तों ने मासूम को नोंच खाया | Image: unsplash

Bhopal News: मध्य प्रदेश में भोपाल के अयोध्या नगर क्षेत्र में मजदूरी करने आए परिवार के 6 माह के बच्चे को कुत्तों ने नोंच-नोंचकर मार डाला। घटना के समय मां बच्चे को जमीन पर लिटाकर पास में ही मजदूरी कर रही थी।

स्टोरी में आगे पढ़ें…

  • 6 माह के बच्चों को कुत्तों ने नोंच खाया
  • भोपाल में कुत्तों ने की बच्चे की हत्या
  • पीड़ित परिवार को डीएम ने दी आर्थिक मदद

6 माह के बच्चों को कुत्तों ने नोंच खाया

अयोध्या नगर पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक महेश निलहारे ने बताया कि घटना बुधवार दोपहर की है। गुना जिले से भोपाल में मजदूरी करने आए परिवार के 6 माह के बच्चे को कुत्तों ने नोच-नोचकर मार डाला। घटना के समय मां बच्चे को जमीन पर लिटाकर पास ही मजदूरी कर रही थी। इस बीच कुत्ते बच्चे को घसीटकर ले गया।

Advertisement

क्षत-विक्षत हालत में मिला मासूम का शव

उन्होंने बताया कि कुछ समय बाद जब लोगों ने शोर मचाया तो परिजनों को इसका पता लगा। बच्चे का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला। कुत्तों ने बच्चे के शरीर से उसका एक हाथ भी अलग कर दिया था। इसके बाद परिजनों ने बच्चे का शव बिलखरिया क्षेत्र के एक गांव के पास दफना दिया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने बच्चे का शव जमीन से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Advertisement

बच्चे के परिजनों को 50,000 हजार की आर्थिक मदद

इस बीच, जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि प्रशासन द्वारा बच्चे के परिजनों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता तत्काल पहुंचायी गयी है और 50 हजार रुपये की सहायता राशि शीघ्र ही पहुंचायी जाएगी। उन्होंने बताया कि घटना के बाद नगर निगम ने इलाके से आठ से अधिक आवारा कुत्तों को पकड़ा है। इसके साथ ही जिलाधीश ने शहर में नगर निगम को आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए एक वृहद अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। मामले में प्राथमिकी भी दर्ज करायी जा रही है।

इसे भी पढ़ें: राम मंदिर पर कांग्रेस हाईकमान से अलग वीरभद्र परिवार का रुख

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 13 January 2024 at 16:45 IST