अपडेटेड 10 October 2024 at 23:11 IST
Bhopal: भाई-बहन का रिश्ता हुआ शर्मसार, रेप के बाद नाबालिग ने दिया बच्चे को जन्म तो फिकवाया
भोपाल से भाई-बहन के रिश्ते को एक कलंकित कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक भाई ने अपनी ही बहन के साथ शारीरिक संबंध बनाए।
- भारत
- 2 min read
सत्यविजय सिंह
MP News: मध्य प्रदेश के भोपाल से भाई-बहन के रिश्ते को एक कलंकित कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक भाई ने अपनी ही बहन के साथ शारीरिक संबंध बनाए, जिसके बाद 14 साल की नाबालिग गर्भवती हो गई। समाज में बदनामी के डर से नाबालिग के नवजात शिशु को बोरी में बांधकर फेंक दिया गया। अब इस पूरे मामले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।
यह पूरा मामला भोपाल के ऐशबाग इलाके का है। भोपाल जोन डीसीपी के अनुसार, नवजात बच्ची स्थानीय लोगों को एक बोरी में जिंदा पड़ी मिली, जिसकी जानकारी उन्होंने आनन-फानन में पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात को अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि नवजात को बचाया नहीं जा सका और उसने दम तोड़ दिया।
नवजात को फेंकने का सीसीटीवी आया सामने
डीसीपी के मुताबिक, एक महिला द्वारा नवजात शिशु को बोरी में बांधकर फेंकने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें लगभग 40 साल की महिला को देखा गया, जिसके बाद उस पर पुलिस का शक गहराया। महिला की पहचान फिरदौस खान के रूप में हुई है।
Advertisement
बदनामी के डर से नवजात को लावारिस छोड़ा
पुलिस का कहना है कि नाबालिग बच्ची को उसके ममेरे भाई ने गर्भवती किया। समाज में छवि खराब न हो इसलिए परिजनों ने पहले नाबालिग बच्ची का अबॉर्शन करवाने की कोशिश की। हालांकि जब डॉक्टरों ने जान का खतरा बताया तो उन्होंने एक ‘झोलाछाप नर्स’ से संपर्क कर घर पर ही बच्ची का इलाज कराना शुरू कर दिया। इसके बाद बदनामी के डर से नवजात शिशु को जीवित अवस्था में लावारिस छोड़ दिया गया।
मामले में की जा रही कार्रवाई
अब मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। मामले की आरोपी फिरदौस खान को हिरासत में लिया गया है और उस पर 93BNS के अंतर्गत अपराध दर्ज किया गया है। इसके बाद नवजात शिशु की मौत के मामले में 105 BNS की धारा बढ़ाई गई है। आरोपी फिरदौस खान के बारे में अब तक की मिली जानकारी के मुताबिक वह अलग-अलग अस्पताल में नर्स का काम कर चुकी है। उसी ने घर पर जाकर नाबालिग की डिलीवरी कराई और फिर पैदा हुई नवजात बालिका को बोरी में छोड़ दिया। अपराध पंजीबद्ध किया गया है। वहीं मामले में नाबालिग बच्ची को कोर्ट में पेश किया जाएगा। उसके बयान के बाद मामले में पॉक्सो एक्ट की धारा अपराधी के खिलाफ बढ़ाई जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 10 October 2024 at 22:52 IST