अपडेटेड 10 October 2024 at 21:49 IST

राजस्थान: पानी के टैंक में मिला बुजुर्ग पति-पत्नी का शव, सुसाइड नोट बरामद

Rajasthan News: राजस्थान के नागौर जिले में बृहस्पतिवार को बुजुर्ग पति और पत्नी के शव पानी के टैंक से बरामद किये गये।

Follow : Google News Icon  
Elderly Couple
Elderly Couple | Image: Pixabay

Rajasthan News: राजस्थान के नागौर जिले में बृहस्पतिवार को बुजुर्ग पति और पत्नी के शव पानी के टैंक से बरामद किये गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। कोतवाली थानाधिकारी मनीष देव ने बताया कि करणी कॉलोनी में रहने वाले हजारी राम विश्नोई (65) और उनकी पत्नी चावली देवी (62) का शव बृहस्पतिवार को पानी के टैंक में पाया गया।

उन्होंने बताया कि पानी के टैंक के पास में एक सुसाइड नोट चिपका हुआ पाया गया, जिसमें बेटों और रिश्तेदारों पर आरोप लगाया गया। अधिकारी ने बताया कि शवों को टैंक से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल पहुंचाया गया।

उन्होंने बताया कि चिकित्सकों ने मृतक हजारीराम का पोस्टमार्टम कर दिया जबकि उनकी पत्नी का पोस्टमार्टम शुक्रवार सुबह किया जायेगा। देव ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। उन्होंने बताया कि वास्तविक कारणों का खुलासा मामले की जांच और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद हो सकेगा। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: काशी विश्वनाथ मंदिर में स्पर्श दर्शन के दौरान गिरी महिला, 8 पुलिसकर्मी निलंबित, ये है मामला
 

Advertisement

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 10 October 2024 at 21:49 IST