sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 16:29 IST, February 4th 2025

MP News: लोहे के ताले से सिर पर किया वार, फिर छिनी चाबियां... गार्ड की पिटाई कर बाल सुधार गृह के 8 नाबालिग फरार

MP News: मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक सिक्योरिटी गार्ड की पिटाई का मामला सामने आया है। यहां सुरक्षा गार्ड की कथिततौर पर पिटाई करने के बाद आरोपी फरार हो गए।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
security guard
security guard | Image: pixabay

MP News: मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक सिक्योरिटी गार्ड की पिटाई का मामला सामने आया है। यहां सुरक्षा गार्ड की कथिततौर पर पिटाई करने के बाद आरोपी फरार हो गए।

पुलिस की दी गई जानकारी के मुताबिक, जबलपुर शहर में आठ नाबालिगों पर एक बाल सुधार गृह के सुरक्षा गार्ड की कथित तौर पर पिटाई करने का आरोप है। इसके बाद सभी मौके से फरार हो गए। अब पुलिस सभी आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

पहले लोहे के ताले से किया वार और फिर…

यह घटना सोमवार रात को गोकलपुर इलाके में स्थित बाल सुधार गृह में हुई है। नगर पुलिस अधीक्षक (रांझी) विवेक कुमार गौतम नेर एजेंसी को बताया कि नाबालिगों ने सुरक्षा गार्ड के सिर पर पहले लोहे के ताले से वार किया और फिर चाबियां छीन कर सुधार गृह से फरार हो गए।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस ने सुरक्षा गार्ड की शिकायत के बाद फरार नाबालिगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, 8 फरार नाबालिगों में से 7 जबलपुर जिले के ही रहनेवाले हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस हरकत में आ गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। 

यह भी पढ़ें: 'कफन तैयार रखना...', कनाडा में पंजाबी सिंगर प्रेम ढिल्लों के घर पर फायरिंग, जयपाल भुल्लर गैंग पर शक; लिखा धमकी भरा पोस्‍ट

अपडेटेड 16:33 IST, February 4th 2025