अपडेटेड 9 July 2024 at 15:52 IST
आतंकी के घर आधा घंटे तक ATS ने की छानबीन, फैजान ने दो अंगुलियों उठाया दिखाया विक्ट्री का निशान
Khandwa news: आतंकी फैजान का घर खंडवा की सलूजा कॉलोनी में है। करीब आधा घंटे तक सलूजा कॉलोनी में ATS की टीम फैजान के घर पर रही।
- भारत
- 2 min read
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के खंडवा में 4 जुलाई को ATS ने इंडियन मुजाहिदीन (Indian Mujahideen) के आतंकी फैजान पिता हनीफ शेख को गिरफ्तार किया था। सुरक्षा बलों के जवान उनके निशाने पर थे। कोर्ट ने आतंकी फैजान को 5 दिन की रिमांड पर भेजा था, जो मंगलवार को खत्म हो गई। ATS की टीम मंगलवार को फैजान को लेकर उसके घर खंडवा पहुंची और घर की तलाशी ली गई। इस दौरान इलाके में भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया था।
आतंकी फैजान का घर खंडवा की सलूजा कॉलोनी में है। करीब आधा घंटे तक सलूजा कॉलोनी में ATS की टीम फैजान के घर पर रही। इसके बाद कोर्ट में पेश करने से पहले इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी फैजान को स्वास्थ्य जांच के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। ATS की पकड़ में आने के बाद भी फैजान डरा हुआ नजर नहीं आया, उसने विक्ट्री का निशान बनाते हुए दो अंगुलियों को उठाया।
पूछताछ में कई खुलासे
ATS को इंडियन मुजाहिदीन (IM) के आतंकी फैजान की 5 दिन की रिमांड मिली थी। खबर है कि फैजान ने पूछताछ में कई बड़े खुलासे किए हैं। आतंकी से पूछताछ में उसके मोबाइल में कई ATS अधिकारियों और उनके परिवार की जानकारी मिली है। आतंकी के टारगेट पर सबसे पहले ATS के ही अफसर थे। उसका संपर्क देश के बाहर एक आतंकी संगठन के आका से भी था।
इंटरनेट से सीख रहा था बम बनाना
पूछताछ में पता चला है कि फैजान इंटरनेट के जरिए बम बनाना सीखा रहा था। वो पहली बार साल 2012 में इंडियन मुजाहिदीन से जुड़ा था। उसने अपना नेटवर्क खड़ा करने के लिए कई जगह रैकी की थी। ATS ने आज उसे कोर्ट में पेश किया है। ATS IG डॉक्टर आशीष ने बताया कि अब फोरेंसिक एविडेंस मिलने के बाद ATS फिर आतंकी फैजान की रिमांड लेगी।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 9 July 2024 at 15:41 IST