अपडेटेड 9 July 2024 at 15:45 IST
कठुआ में उत्तराखंड का लाल आदर्श नेगी हुआ शहीद, CM पुष्कर धामी बोले- सर्वोच्च बलिदान अविस्मरणीय
कठुआ आतंकी घटना पर उत्तराखंड के सीएम धामी ने दुख जताया और शहीदों को श्रद्धांजलि दी है।
- भारत
- 2 min read

जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले के माचेडी इलाके में सोमवार को सेना के एक ट्रक पर घात लगाकर किये गए आतंकवादियों के हमले में जूनियर कमीशन अधिकारी (जेसीओ) समेत पांच जवान शहीद हो गए और पांच अन्य घायल हुए हैं। शहीद होने वाले सभी जवान देव भूमि के लाल था। आतंकी घटना पर उत्तराखंड के सीएम धामी ने दुख जताया और शहीदों को श्रद्धांजलि दी है।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हुई, जब कठुआ शहर से 150 किलोमीटर दूर लोहई मल्हार में बदनोता गांव के पास माचेडी-किंडली-मल्हार मार्ग पर सेना का वाहन नियमित गश्त पर था। पहले से घात लगाए आतंकियों ने सेना की गाड़ी को निशाना बनाया और गोलीबारी कर दी। गोली लगने से सेना के 5 जवान शहीद हो गए। शहीद के पार्थिव शरीर को उत्तराखंड लाया जा रहा है। वहीं, सीएम धामी घटना पर दुख जताते हुए कहा कि शहीदों के शहादत को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा।
शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा-CM धामी
कठुआ आतंकवादी हमला सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "उत्तराखंड देवभूमि के साथ-साथ वीरभूमि भी है। देश की रक्षा के लिए जिन पांचों जवानों ने अपनी जान कुर्बान कर दी है। उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। पूरा राष्ट्र उन्हें याद रखेगा। आतंकवाद का खात्मा किया जाएगा। विघटनकारी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
आतंकियों को शरण देने वाले बख्शे नहीं जाएंगे
सीएम धामी ने आगे कहा कि, हमारे वीर जवानों ने उत्तराखंड की समृद्ध सैन्य परंपरा को कायम रखते हुए अपनी मातृभूमि के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है। दुख की इस घड़ी में पूरा राज्य उनके परिवारों के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि मानवता के दुश्मन और इस कायरतापूर्ण हमले के दोषी आतंकवादियों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा। उन्होंने कहा कि उन्हें शरण देने वाले लोगों को भी इसके परिणाम भुगतने होंगे।
Advertisement
बता दे कि इस आतंकी हमले में कीर्ति नगर ब्लॉक थाती डागर निवासी राइफलमैन आदर्श नेगी, रुद्रप्रयाग के नायब सूबेदार आनंद सिंह, लैंसडाउन निवासी हवलदार कमल सिंह, टिहरी गढ़वाल निवासी नायक विनोद सिंह और रिखणीखाल निवासी राइफलमैन अनुज नेगी शहीद हुए हैं।
यह भी पढ़ें:अपनों ने की गद्दारी...लोकल गाइड ने खिलाया-ठहराया; फिर आतंकियों ने किया कठुआ को छलनी, 5 जवान शहीद
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 9 July 2024 at 15:39 IST