अपडेटेड 3 August 2024 at 18:38 IST

MP: रीवा में दर्दनाक हादसा, स्कूल से घर जा रहे बच्चों के ऊपर गिरी दीवार; 4 छात्रों की हुई मौत

मध्य प्रदेश के रीवा में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, यहां गढ़ में स्कूली बच्चों के ऊपर दीवार गिरने से 4 छात्रों की मौत हो गई है।

Follow : Google News Icon  
 Rewa wall fell on children going home from school
रीवा: स्कूल से घर जा रहे बच्चों के ऊपर गिरी दीवार | Image: Republic

MP News: मध्य प्रदेश के रीवा में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, यहां गढ़ में स्कूली बच्चों के ऊपर दीवार गिरने से 4 छात्रों की मौत हो गई है, वहीं एक छात्र और एक महिला घायल है। घटना रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र की है।

रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र में एक प्राइवेट स्कूल सनराइज पब्लिक स्कूल गेट के बगल में स्थित मकान की जर्जर दीवार गिरने से 5 बच्चे सहित एक महिला इसकी चपेट में आ गए, जिनमें से 4 छात्रों की मौत हो गई जबकि एक छात्र और महिला बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया घटना की जानकारी लगते ही जनप्रतिनिधियों सहित जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंच गए।

दीवार गिरने से 4 बच्चों की मौत, एक घायल

रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र में एक प्राइवेट स्कूल सनराइज पब्लिक स्कूल गेट के बगल में स्थित मकान की जर्जर दीवार गिरने से 5 बच्चे सहित एक महिला इसकी चपेट में आ गए, जिनमें से 4 छात्रों की मौत हो गई जबकि एक छात्र और महिला बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया घटना की जानकारी लगते ही जनप्रतिनिधियों सहित जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंच गए।

Advertisement

छुट्टी के बाद स्कूल से वापस लौट रहे थे छात्र

बताया जा रहा है कि शनिवार की दोपहर ये हादसा तब हुआ जब स्कूल की छुट्टी हो गई और बच्चे अपने घर जा रहे थे। उसी दौरान स्कूल के गेट के बगल में स्थित जर्जर मकान की दीवार अचानक से बच्चों के ऊपर गिर गई और 5 छात्रों सहित एक महिला जो अपने बच्चे को स्कूल लेने गई थी वो इसकी चपेट में आ गए। घटना के बाद मौके पर चीखपुकार मच गई।

Advertisement

स्थानीय लोगों ने बच्चों के मलवे से निकाला

स्थानीय लोगों ने बच्चों को मलवे से निकाला और उन्हें इलाज के लिए गंगेव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां पर डाक्टरों ने चार छात्रों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक छात्र और महिला गंभीर रुप से घायल हो गया, जिन्हें इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।

मौके पर सासंद, विधायक सहित स्थानीय प्रशासन

घटना की जानकारी लगते ही रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा स्थानीय विधायक नरेंद्र प्रजापति सहित जिला कलेक्टर प्रतिभा पाल और पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह भी मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी ली। इस घटना को लेकर रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा और मनगंवा विधायक नरेंद्र प्रजापति ने घटना को लेकर दुख जताया है वहीं जिला कलेक्टर प्रतिभा पाल ने मामले की जांच की बात कही है। इन दिनों बारिश का मौसम है दीवार जर्जर थी और उसी के चलते दीवार में नमी आ गई और वो काफी कमजोर हो गई और यह हादसा हो गया और इसी के चलते दीवार गिर गई और उसकी चपेट में 5 छात्र और एक महिला आ गए।

इसे भी पढ़ें: स्टालिन के मंत्री एसएस शिवशंकर ने भगवान राम के अस्तित्व पर उठाए सवाल

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 3 August 2024 at 18:38 IST