अपडेटेड 16 July 2025 at 15:33 IST

MP: अमन खान बना अमन राज, लड़कियों के साथ बैड टच... जबलपुर में जिम की आड़ में हिंदू लड़कियों के धर्मांतरण का 'गंदा खेल', एक्शन की मांग

जबलपुर के एक जिम में वर्कआउट के दौरान एक हिंदू युवती के साथ छेड़छाड़ और धर्मांतरण के दबाव का मामला सामने आया है। जब युवती ने ट्रेनर अमन खान की अश्लील हरकतों का विरोध किया, तो उसने जान से मारने की धमकी दी।

Follow : Google News Icon  
Conversion-in-jabalpur
MP: अमन खान बना अमन राज, लड़कियों के साथ बैड टच... जबलपुर में जिम की आड़ में हिंदू लड़कियों के धर्मांतरण का 'गंदा खेल', एक्शन की मांग | Image: Republic-Bharat

Muslim Gym Trainer Running Conversion Racket: मध्य प्रदेश में धर्मांतरण की खबरें लगातार आ रही हैं। अभी हाल में ही 2 मुस्लिम युवकों ने कैमरे पर कबूल किया था कि उन्हें अनवर कादिर नाम के शख्स ने हिन्दू लड़कियों से शादी करने के लिए फंडिंग की थी। अभी ये मामला खत्म भी नहीं हो पाया था कि जबलपुर से एक और धर्मांतरण का मामला सामने आ गया। यहां पर एक जिम में अमन खान अमन राज बनकर हिन्दू लड़कियों से छेड़छाड़ किया करता था। इतना ही नहीं वो इन लड़कियों को इस्लाम धर्म स्वीकार करने के लिए भी दबाव बनाया करता था। अमन खान हिन्दू लड़कियों को वर्कआउट करवाते समय बैड टच भी किया करता था। इस जिम ट्रेनर ने वर्कआउट के दौरान कई लड़कियों से छेड़छाड़ भी की थी।


जबलपुर के एक जिम में वर्कआउट के दौरान एक हिंदू युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। जब युवती ने ट्रेनर की अश्लील हरकतों का विरोध किया, तो उसने उसे जान से मारने की धमकी दी। मंगलवार को पीड़िता हिंदूवादी संगठनों के साथ अधारताल थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी जिम ट्रेनर के खिलाफ मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम और बीएनएस की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


पीड़ित युवती को 2 माह पहले अप्वॉइंट किया, बताने लगा इस्लाम की विशेषताएं

जबलपुर के एक जिम में काम करने वाली 21 वर्षीय युवती ने जिम ट्रेनर अमन खान पर धर्मांतरण के दबाव, छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है। पुलिस के अनुसार, दो महीने पहले नियुक्त हुए अमन ने पहले युवती को इस्लाम धर्म की विशेषताएं बतानी शुरू कीं और फिर हिंदू धर्म छोड़ने का दबाव बनाने लगा। करीब दो हफ्ते पहले वर्कआउट के दौरान उसने छेड़छाड़ की, और सोमवार को जिम में ही अपशब्द कहे। जब युवती ने विरोध किया, तो अमन ने उसे जान से मारने की धमकी दी। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम और बीएनएस की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़िता ने पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत

जिम ट्रेनर अमन खान की धमकी से डरी हुई 21 वर्षीय युवती ने मंगलवार को परिजनों और हिंदूवादी संगठनों को अपने साथ हुई छेड़छाड़ और धर्मांतरण के दबाव की जानकारी दी। रात को युवती हिंदूवादी संगठनों के साथ अधारताल थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम और बीएनएस की धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

यह भी पढ़ेंः 'गजवा-ए-हिंद' मिशन पर था जलालुद्दीन उर्फ छांगुर

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 16 July 2025 at 15:33 IST