अपडेटेड 22 April 2024 at 19:43 IST

मध्य प्रदेश से बड़ी खबर, पंडोखर सरकार धाम मंदिर में भड़की आग

Pandokhar Sarkar Dham temple: मध्य प्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है। पंडोखर सरकार धाम मंदिर में आग लग गई है।

Follow : Google News Icon  
Pandokhar Sarkar Dham
Pandokhar Sarkar Dham | Image: Facebook

Pandokhar Sarkar Dham temple: मध्य प्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है। पंडोखर सरकार धाम मंदिर में आग लग गई है। आपको बता दें कि कल से यहां एक महोत्सव शुरू होने वाला है।

बताया जा रहा है कि आग ने महाराज निवास, दफ्तर और साधु संतों के लिए बनाई गई कुटिया को भी खाक कर दिया। वहीं, तेज हवाओं के कारण आग पर काबू पाने में भी काफी दिक्कत आई।

कल से शुरू होने वाला है महोत्सव

जानकारी के मुताबिक, पंडोखर धाम में 8 मई को श्री राम महायज्ञ और विशाल मेला भी आयोजित किया जाना है, जिसमें विदेशों से भी कई भक्त पहुंचने वाले हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस घटना में 1 करोड़ ने अधिक का नुकसान हुआ है।

वहीं, पंडोखर धाम के महंत गुरुशरण का दावा है कि दो लड़के, जो बाहर से आए थे, उन्होंने ये आग लगाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisement

अयोध्या के राइस मिल में लगी आग

अयोध्या में आनंद ट्रांसफार्मर और राइस मिल में आग लगने से हड़कंप मच गया। इसके बाद आग ने भंडारित तेल को अपनी चपेट में ले लिया और आग भड़क गई। फायर डिपार्टमेंट ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। आपको बता दें कि ये कैंटोनमेंट पुलिस स्टेशन के औद्योगिक एस्टेट में स्थित है।

राजस्थान के शापिंग कॉम्प्लेक्स में आग

वहीं, राजस्थान के झुंझुनू जिले में सोमवार को एक ‘शॉपिंग कॉम्प्लेक्स’ में आग लग गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि मंडावा मोड़ पर सिटी सेंटर मॉल में आग लग गयी लेकिन इस घटना में जनहानि नहीं हुई है। उसने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है।

Advertisement

पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह ‘काम्प्लेक्स’ की दूसरी मंजिल पर एक कैफे में आग लग गई। उसके अनुसार आग की लपटों ने तीसरी और चौथी मंजिल के कुछ हिस्सों को भी अपनी चपेट में ले लिया। उसने बताया कि कई दमकल गाड़ियों की मददसे आग बुझाया जा सका। इस घटना के समय ‘काम्प्लेक्स’ की अधिकतर दुकानें बंद थी। पुलिस ने बताया कि आग संभवत: शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है।

ये भी पढ़ेंः योगी जी जैसा साथी होना मेरे लिए गर्व की अनुभूति...' अलीगढ़ में पीएम मोदी ने सीएम योगी की जमकर तारीफ

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 22 April 2024 at 18:44 IST