अपडेटेड 23 February 2024 at 19:18 IST
'हेलो मैं CM बोल रहा हूं', अचानक जब जनता के पास आई मध्य प्रदेश CM मोहन यादव की कॉल तो...
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 23 फरवरी को उज्जैन स्मार्ट सिटी कार्यालय स्थित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया।
- भारत
- 2 min read
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव ने 23 फरवरी को उज्जैन स्मार्ट सिटी कार्यालय स्थित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल रूम का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कमांड एंड कंट्रोल रूम में सीएम हेल्पलाइन का निरीक्षण किया और कुछ शिकायतकर्ताओं को फोन कर उनसे उनकी फरियादें सुनीं। जब एक व्यक्ति के पास एक कॉल किया गया, तो मोहन यादव ने कहा- हेलो मैं मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव बोल रहा हूं। आपकी समस्या बताइए। आपको बता दें कि CM की आवाज सुनकर लोग भी हैरान रह गए। CM मोहन यादव ने लोगों की शिकायतें सुनीं और उनका हल भी निकाला।
महिलाओं को हर मदद का वादा
इससे पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि महिलाओं के कल्याण के लिए योजनाएं जारी रहेंगी। त्योहारी सीजन को देखते हुए लाडली बहना योजना की मार्च माह की किस्त 1 मार्च को लाभार्थी महिलाओं के खातों में जमा कर दी जाएगी। बालाघाट में रोड शो के बाद एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि लोगों की सेवा उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। 650 करोड़ रुपये की सार्वजनिक हिंदुस्तान ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और हिंदुस्तान टेप्स प्राइवेट लिमिटेड औद्योगिक इकाइयों को भी समर्पित किया। उन्होंने बालाघाट जिले में 761 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया।
राजस्थान में भी बड़ा फैसला
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अब ट्रैफिक में आम आदमी की तरह चलेंगे और लाल बत्ती पर भी रूकेंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने यह फैसला अति विशिष्ट लोगों की आवाजाही के दौरान बार-बार लगने वाले ट्रैफिक जाम से आमजन को राहत दिलाने और जाम में गंभीर मरीजों को परेशानी से बचाने के लिए लिया है।
मुख्यमंत्री ने राजस्थान के पुलिस महानिदेशक यू.आर. साहू को इस फैसले के संबंध में निर्देश दिए। हालांकि, मुख्यमंत्री को प्रदान किया गया सुरक्षा घेरा यथावत जारी रहेगा।
Advertisement
पुलिस महानिदेशक यू.आर. साहू ने बताया कि मुख्यमंत्री को प्रदान की गई सुरक्षा कवर में कोई बदलाव नहीं होगा। अति विशिष्ट व्यक्ति की आवाजाही के दौरान नई व्यवस्था का निर्णय आम लोगों और मरीजों को होने वाली यातायात समस्याओं के मद्देनजर लिया गया है।
ये भी पढ़ेंः न्यूजक्लिक मामला: प्रबीर पुरकायस्थ की न्यायिक हिरासत बढ़ी, चार्जशीट को लेकर कोर्ट का नया फरमान जारी
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 23 February 2024 at 19:07 IST