अपडेटेड 21 April 2025 at 14:51 IST

MP Board Result 2025: लाखों छात्रों का खत्म होगा इंतजार, जारी होने वाला है एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट; ऐसे करें चेक

परिणाम जारी होने पर बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर छात्र अपना नतीजा देख सकेंगे। वेबसाइट के अलावा SMS और ऐप के जरिए भी रिजल्ट देखना का ऑप्शन है।

Follow : Google News Icon  
mp board result 2025
MP Board Result 2025 | Image: Representative (PTI)

MP Board 10th-12th Result 2025: एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को बेसब्री से नतीजों का इंतजार है। लाखों छात्रों का ये इंतजार बहुत जल्द खत्म हो सकता है। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) अप्रैल के अंत या मई के शुरुआती दिनों में कभी भी जारी कर सकता है।

इस बार करीब 17 लाख स्टूडेंट्स ने एमपी बोर्ड की परिक्षाएं दी थीं। परिणाम जारी होने पर बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर छात्र अपना नतीजा देख सकेंगे। वेबसाइट के अलावा SMS और ऐप के जरिए भी रिजल्ट देखना का ऑप्शन है। नतीजे जारी होने से पहले जान लेते हैं कुछ जरूरी बातें।

कब जारी होगा MP बोर्ड का रिजल्ट?

MP बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम  किस दिन आएंगे, इसको लेकर अबतक कोई आधिकारिक जानकारी तो नहीं मिली है। रिजल्ट की तारीख और समय की सही जानकारी नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही सामने आ सकेगी। जानकारी के अनुसार अबतक 90 प्रतिशत कॉपियों की चेकिंग पूरी हो चुकी है। 25 अप्रैल तक शेष कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद रिजल्ट बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी।

पिछली बार 24 अप्रैल को नतीजे जारी किए गए थे। ऐसे में माना जा रहा था कि छात्रों को अलर्ट रहने और बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाकर रखने की सलाह दी गई है।

Advertisement

कैसे चेक करें परिणाम?

MPBSE द्वारा एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परिणाम जारी होने पर परीक्षाओं में शामिल हुए छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

  • सबसे पहले एमपी बोर्ड रिजल्ट वेबसाइट mpresults.nic.in पर जाएं।
  • यहां आपको पेज ओपन करने पर आपको "MP Board 10th Result 2025" या "MP Board 12th Result 2024" का लिंक दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके पास रिजल्ट लॉगिन पेज खुलकर आएगा। यहां रोल नंबर और एप्लिकेशन नंबर समेत दी गई जानकारी डालें और सबमिट पर क्लिक करें। 
  • सबमिट करने के बाद मार्कशीट सामने आ जाएगी।
  • आप चाहें तो इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

SMS और ऐप भी देख सकते हैं रिजल्ट

इसके अलावा आप SMS के जरिए भी एमपी बोर्ड का रिजल्ट देख सकते हैं। कक्षा 10वीं के लिए आपको MPBSE10 (रोल नंबर) टाइप करके इसे 56263 पर भेजना होगा। वहीं, कक्षा 12वीं के लिए मैसेज में MPBSE12 रोल नंबर लिखें।

Advertisement

Google Play Store से MPBSE मोबाइल एप डाउनलोड करके रिजल्ट देख सकते हैं। ऐप खोलें और ‘अपना रिजल्ट जानें’ विकल्प पर क्लिक करें। यहां दी गई जानकारी मांगे। सबमिट करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।

इस बार MP बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 25 फरवरी से 25 मार्च के बीच हुआ था। जहां कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से 25 मार्च के बीच हुईं। तो वहीं, एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 25 फरवरी से 25 मार्च के बीच आयोजित की गई थी। अब छात्रों को इंतजार बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों का है।

यह भी पढ़ें: UP Board Result 2025: कभी भी जारी हो सकता है यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट, इन स्टेप्स से करें चेक
 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 21 April 2025 at 14:51 IST