sb.scorecardresearch

Published 23:27 IST, October 8th 2024

मध्यप्रदेश एटीएस ने इंदौर से दो पिस्तौल जब्त कीं, एक आरोपी गिरफ्तार

MP News: मध्यप्रदेश एटीएस ने इंदौर से दो पिस्तौल, बंदूक की 200 बैरल और अवैध रूप से हथियार बनाने में इस्तेमाल होने वाले अन्य कल-पुर्जे जब्त किए तथा 33 वर्षीय व्य

Follow: Google News Icon
  • share
arrest
arrest | Image: PTI

MP News: मध्यप्रदेश एटीएस ने इंदौर से दो पिस्तौल, बंदूक की 200 बैरल और अवैध रूप से हथियार बनाने में इस्तेमाल होने वाले अन्य कल-पुर्जे जब्त किए तथा 33 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि पिस्तौल और बंदूक की बैरल सूरत से लाई गई थीं। गिरफ्तार आरोपी की पहचान नेपाल सिंह के रूप में हुई है, जो हथियार तस्करों के अंतर-राज्यीय समूह से जुड़ा हुआ है। आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) के अधिकारी अवैध हथियार तस्करी से जुड़े लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

शस्त्र अधिनियम के तहत एक प्राथमिकी दर्ज

अधिकारी ने बताया कि भोपाल में शस्त्र अधिनियम के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस के अनुसार, जांच में पता चला कि मध्यप्रदेश के धार, बड़वानी, खरगोन और बुरहानपुर जिलों में रहने वाले सिकलीगर (जो हथियार बनाने में शामिल हैं) उच्च गुणवत्ता वाली बंदूक की बैरल, अन्य पुर्जे और अवैध हथियार निर्माण में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल की खरीद कर उन्हें बेच रहे थे।

मार्च में, एटीएस ने खरगोन में एक अवैध हथियार कारखाने पर छापा मारा और अंतर-राज्यीय गिरोह से जुड़े चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़ें: जीत के बाद विनेश फोगाट ने बदले तेवर, जुलाना में भव्य रोड शो, कांग्रेस की हार पर बोलीं- सब्र रखो...

Updated 23:27 IST, October 8th 2024