अपडेटेड 29 July 2024 at 19:42 IST

मध्य प्रदेश: सिंगरौली में 100 फीट गहरे बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू में जुटा प्रशासन

मध्य प्रदेश के सिंगरौली में 3 साल की मासूम 100 फीट गहरे बोरबेल में गिर गई। हादसा उस वक्त हुआ जब बच्ची अपने घर से कुछ ही दूरी पर अपने पिता के साथ खेत पर गई।

Follow : Google News Icon  

मध्य प्रदेश के सिंगरौली में 3 साल की मासूम 100 फीट गहरे बोरबेल में गिर गई। हादसा उस वक्त हुआ जब बच्ची अपने घर से कुछ ही दूरी पर अपने पिता के साथ खेत पर गई। मासूम बच्ची खेलने के दौरान 100 फीट गहरे बोरवेल में जा गिरी। घटना बरगवां थाना क्षेत्र के कसर गांव की है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सिंगरौली कलेक्टर एसपी समेत भारी संख्या में पुलिस एवं बचाव दल पहुंच गया और बचाव कार्य में लग गया।

इस घटना के बाद जहां पूरे गांव में खलबली मच गई है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं मौके पर पहुंचे सिंगरौली कलेक्टर ने बच्ची को जिंदा निकालने का आश्वासन भी दिया है।

पिता के साथ खेत गई बच्ची बोरबेल में गिरी

जानकारी के अनुसार सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र के कसर गांव में सोमवार की शाम लगभग 4 बजे राम प्रसाद साहू अपनी मासूम 3 वर्षीय बच्ची सौम्या साहू के साथ खेत पर गये थे, तभी वह खेत पर ही अपने काम में व्यस्त हो गए और बच्ची खेलते-खेलते खुले बोरवेल के पास पहुंच गई और खेलते ही खेलते बोरवेल में गिर गई।

Advertisement

बोरवेल की गहराई लगभग 100 फीट

स्थानीय लोगों की माने तो बोरवेल की गहराई लगभग 100 फीट बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर सिंगरौली कलेक्टर, एसपी, भारी संख्या में प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी है। कलेक्टर के अगुवाई में रेस्क्यू टीम बचाव कार्य में जुट गई है। मशीन लगाकर बोरवेल के किनारे गड्ढा तैयार किया जा रहा है। परिवार को प्रशासन ने आश्वासन में दिया है कि जल्द ही बच्ची को जीवित बोरवेल से निकाल लिया जाएगा।

Advertisement

जन्म दिन के दिन बोरवेल में गिरी बच्ची

बच्ची के परिवार वालों का कहना है कि आज ही मासूम सौम्या का जन्मदिन है। पुरा परिवार खुश था और आज ही यह घटना हो गई। अब पूरा परिवार बच्ची के सही सलामत वापसी का इंतजार कर रहा है। परिजनों का कहना है कि प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द हमारी बच्ची को जीवित बोरवेल से निकाल लिया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: Delhi: ओल्ड राजेंद्र नगर में 3 छात्रों की मौत, कोर्ट ने 5 आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 29 July 2024 at 19:21 IST