अपडेटेड 29 July 2024 at 19:25 IST

ओल्ड राजेंद्र नगर में 3 छात्रों की मौत, कोर्ट ने 5 आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में 3 छात्रों की मौत के मामले में 5 आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Follow : Google News Icon  
 Cops Take Both Arrested Accused in Delhi Coaching Centre Tragedy To Court
कोर्ट ने 5 आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा | Image: Republic

BREAKING: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में 3 छात्रों की मौत के मामले में 5 आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने कोर्ट में पांचों आरोपियों की पेशी हुई थी। 

इससे पहले पुलिस ने इस मामले में रविवार को ही मालिक और कोऑर्डिनेटर को अरेस्ट कर लिया था। दोनों आरोपियों को रविवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ भेज दिया था।

मामले में अबतक हुई 7 गिरफ्तारियां

इससे पहले दिल्ली पुलिस ने एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए बताया था कि राजेंद्र नगर घटना में 5 और गिरफ्तारियां की गई हैं,  मालिक और इमारत के गेट को नुकसान पहुंचाने वाला व्यक्ति भी शामिल है। अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस की ओर से कहा गया था कि हम मामले में शामिल सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Advertisement

दिल्ली पुलिस की जांच में क्या पता चला...?

दरअसल, मामले में पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि सड़क पर जल भरने के दौरान वहां से एक थार गाड़ी के तेज रफ्तार में टर्न लिया, जिसकी वजह से कोचिंग सेंटर के गेट का दरवाजा टूट गया था। इसके बाद बहुत तेज रफ्तार से पानी कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में घुस गया। पुलिस ने थार के मालिक को गिरफ्तार कर लिया। CCTV से गाड़ी की पहचान की गई।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: मुखर्जी नगर के दृष्टि IAS कोचिंग पर एक्शन, बेसमेंट में चल रही क्लास सील

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 29 July 2024 at 18:37 IST