अपडेटेड 25 September 2024 at 14:15 IST

Madhya Pradesh: भाजयुमो पदाधिकारी की हत्या के 3 महीने बाद पत्नी ने की खुदकुशी

मध्य प्रदेश के इंदौर में सत्तारूढ़ भाजपा की युवा शाखा भारतीय जनता युवा मोर्चाकी इंदौर इकाई के एक पदाधिकारी की हत्या के तीन महीने बाद उसकी पत्नी ने कथित तौर पर फंदे से लटककर जान दे दी।

Follow : Google News Icon  
Boy Kills Self After Being Scolded By Father In UP’s Saharanpur: Police
Madhya Pradesh: भाजयुमो पदाधिकारी की हत्या के 3 महीने बाद पत्नी ने की खुदकुशी | Image: social media

मध्य प्रदेश के इंदौर में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की युवा शाखा भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) की इंदौर इकाई के एक पदाधिकारी की हत्या के तीन महीने बाद उसकी पत्नी ने बुधवार को कथित तौर पर फंदे से लटककर जान दे दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। एमजी रोड पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि दीपिका कल्याणे (28) ने अपने घर में साड़ी का फंदा बनाकर कथित तौर पर फांसी लगा ली।

पुलिस उपायुक्त रामसनेही मिश्रा ने बताया कि…

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रामसनेही मिश्रा ने बताया कि पुलिस को दीपिका की कथित आत्महत्या से पहले उनके द्वारा छोड़ा गया कोई पत्र नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और उसकी मौत की तमाम पहलुओं पर जांच की जा रही है।

पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि दीपिका के पति और भाजयुमो की शहर इकाई के उपाध्यक्ष मोनू कल्याणे (35) की एमजी रोड थाना क्षेत्र में 22 और 23 जून की दरमियानी रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि पुरानी रंजिश में कल्याणे की हत्या के आरोप में उनके दो पड़ोसियों - अर्जुन पथरोड़ और पीयूष पथरोड़ को भोपाल के अंतरप्रांतीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) के बाहर से 24 जून को गिरफ्तार किया गया था।

ये भी पढ़ें - बुरे फंसे पूर्व विधायक! जिस एक्‍ट्रेस के संवारे थे बाल अब वो कह रही पति

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 25 September 2024 at 14:15 IST