अपडेटेड 1 January 2026 at 15:29 IST

हिमाचल प्रदेशः सोलन जिले में पुलिस स्टेशन के पास भीषण विस्फोट, आसपास की इमारतों को नुकसान; मचा हड़कंप

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में नालागढ़ पुलिस स्टेशन के पास एक बड़ा धमाका होने की खबर है। यह घटना सुबह करीब 9:45 बजे हुई।

Follow : Google News Icon  
Loud Blast Reported Near Police Station in Himachal Pradesh’s Solan District; Probe Underway
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में पुलिस स्टेशन के पास जोरदार धमाके की खबर | Image: Republic world

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में नालागढ़ पुलिस स्टेशन के पास एक बड़ा धमाका होने की खबर है। यह घटना सुबह करीब 9:45 बजे हुई।

धमाका इतना जोरदार था कि उसकी आवाज कई मीटर दूर तक सुनाई दी, जिससे आस-पास की इमारतों की दीवारों और शीशों को काफी नुकसान हुआ और इलाके में दहशत फैल गई।

घटनास्थल को सील कर दिया

एसपी बद्दी विनोद धीमान ने बताया कि अधिकारियों ने तुरंत घटनास्थल को सील कर दिया और जांच शुरू कर दी है, फॉरेंसिक टीम मौके की जांच कर रही है।

सीनियर पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं, और आसपास के इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है क्योंकि मामले की सभी एंगल से जांच की जा रही है।

Advertisement

SFSL टीम ने एनालिसिस के लिए सैंपल भी इकट्ठा किए हैं, जबकि CCTV फुटेज की जांच की जा रही है। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि पुलिस को कोई ईमेल या धमकी भरा मैसेज नहीं मिला है।

स्क्रैप और कचरे के कारण धमाका

उन्होंने आगे कहा कि स्क्रैप और कचरे के कारण केमिकल रिएक्शन या धमाका होने की संभावना है। हालांकि, धमाके की वजह अभी पता नहीं चली है क्योंकि जांच जारी है और FSL रिपोर्ट का इंतजार है।

Advertisement

धीमान ने बताया कि 29 दिसंबर को बद्दी-नालागढ़ इंडस्ट्रियल बेल्ट में भी इसी तरह का धमाका हुआ था, जिसमें दो लोग घायल हो गए थे।

ये भी पढ़ेंः MP: 10 साल की मन्नतों के बाद हुआ बेटा, 6 महीने में ही उजड़ी मां की कोख

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 1 January 2026 at 15:20 IST