अपडेटेड 26 December 2024 at 10:21 IST

Rajasthan: कोटा में पति की रिटायरमेंट पार्टी में पत्नी की मौत

Rajasthan: कोटा में पति की सेवानिवृत्ति की पार्टी में महिला की मौत हो गई।

Follow : Google News Icon  
The Haryana Cabinet approved the Haryana Honourable Disposal of Dead Body Bill, 2024
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: PTI

Rajasthan:  राजस्थान के कोटा में 50 वर्षीय महिला की अपने पति की सेवानिवृत्ति की पार्टी में अचानक मौत हो गई।

दंपति के करीबी लोगों ने बताया कि देवेंद्र संदल अपनी पत्नी दीपिका की देखभाल के लिए समय से पहले सेवानिवृत्ति ले रहे थे। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी हृदय संबंधी समस्याओं से जूझ रही थीं।

डकनिया इलाके में ‘सेंट्रल वेयरहाउस’ स्थित देवेंद्र के कार्यालय में मंगलवार अपराह्न दीपिका की मौत हो गई।

घटना का एक वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर सामने आया जिसमें एक कर्मचारी देवेंद्र को माला पहनाते दिख रहा है और दीपिका उनके पास खड़ी मुस्कुरा रही हैं।

Advertisement

वीडियो में दिख रहा है कि इसके बाद दीपिका की तबीयत अचानक बिगड़ गई और वह कुर्सी पर बैठ गईं तथा सामने मेज पर गिर गईं। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

दंपति के करीबी लोगों के अनुसार, दीपिका पिछले कुछ वर्षों से हृदय संबंधी समस्याओं से जूझ रही थीं।

Advertisement

उन्होंने बताया कि कोटा के दादाबाड़ी में शास्त्री नगर के निवासी देवेंद्र ने अपनी पत्नी की देखभाल के लिए अपनी कार्यावधि के पूरा होने से तीन साल पहले ही स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का अनुरोध किया था।

उनकी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति को मंजूरी दे दी गई और मंगलवार को पद पर उनका आखिरी दिन था।

ये भी पढ़ें: शुरुआती कारोबार में तेजी, सेंसेक्स में 425.5 अंक की बढ़त

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 26 December 2024 at 10:21 IST