sb.scorecardresearch

अपडेटेड 12:25 IST, February 4th 2025

Rajasthan Weather: राजस्थान में फिर बदला मौसम, जयपुर समेत कई इलाकों में बारिश; गिरा तापमान

अजमेर में 3.4 मिलीमीटर, धौलपुर के बसेड़ी में 2.0 मिलीमीटर, जयपुर के फागी तथा सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा में 1.0 मिलीमीटर बारिश हुई।

Follow: Google News Icon
  • share
Rajashtan Weather
Rajashtan Weather | Image: PTI (reperesentative)

Rajasthan Weather: राजस्थान में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से राज्य की राजधानी जयपुर सहित कई इलाकों में मौसम फिर बदल गया है जहां बीते चौबीस घंटे में बूंदाबांदी व बारिश हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

आईएमडी के जयपुर केंद्र के अनुसार एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राज्य के कई जिलों में सोमवार रात से मौसम बदल गया और जयपुर सहित कई जिलों में बादल छाए रहे तथा बूंदाबांदी हुई। 

इसके अनुसार इस दौरान अजमेर में 3.4 मिलीमीटर, धौलपुर के बसेड़ी में 2.0 मिलीमीटर, जयपुर के फागी तथा सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा में 1.0 मिलीमीटर बारिश हुई। इसी तरह चूरू में अनेक जगह बूंदाबांदी हुई।

आईएमडी के अनुसार बीते चौबीस घंटे में निम्नतम न्यूनतम तापमान संगरिया में 6.7 डिग्री, लूणकरणसर में 7.0 डिग्री, जैसलमेर में 8.4 डिग्री, अलवर में 8.6 डिग्री, श्रीगंगानगर में 8.9 डिग्री, बीकानेर में 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर में मंगलवार सुबह बादल छाए रहे।

यह भी पढ़ें: Today Weather: कहीं खिलेगी धूप तो कहीं होगी बारिश, IMD का अलर्ट; जानिए किन राज्यों में बरसेंगे बदरा

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

पब्लिश्ड 12:25 IST, February 4th 2025