Published 12:42 IST, September 22nd 2024
Rishikesh: गंगा में नहाते समय दिल्ली के 2 युवक बहे, अब तक लापता
Rishikesh: ऋषिकेश के निकट शिवपुरी में गंगा में नहाते समय दिल्ली के दो युवक बह गए। जिनका अभी तक कुछ पता नहीं चला है।
Rishikesh: ऋषिकेश के निकट शिवपुरी में रविवार को दिल्ली के दो युवक गंगा नदी में नहाते समय उसके तेज बहाव में बह गए ।
पुलिस ने यहां बताया कि सूचना मिलने पर राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की टीम मौके पर पहुंची और युवकों की तलाश के लिए नदी में खोजबीन अभियान शुरू किया लेकिन उनका अभी तक कुछ पता नहीं चला है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली के ओखला निवासी आकाश और संदीप (दोनों की उम्र 23 वर्ष) अपने तीन अन्य मित्रों सचिन, राजीव चौधरी और महेश के साथ शनिवार देर रात्रि करीब दो बजे शिवपुरी के एक होटल पहुंचे थे।
पुलिस ने बताया कि आकाश और संदीप सुबह होटल के नीचे गंगा नदी के किनारे नहाने लगे और इसी दौरान वे पानी के तेज बहाव की चपेट में आकर बह गए।
एसडीआरएफ और पुलिस के गोताखोरों के दल युवकों की तलाश के अभियान में जुटे हैं। युवकों के परिजन को घटना के बारे में सूचना दे दी गयी है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 12:42 IST, September 22nd 2024