अपडेटेड 18 January 2025 at 11:02 IST

Haryana: नूह में अवैध विस्फोटक रखने के आरोप में 2 लोग गिरफ्तार

Haryana: नूह में अवैध विस्फोटक रखने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Follow : Google News Icon  
Arrested representational image
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Arrested representational image

Haryana: हरियाणा में नूंह पुलिस ने विस्फोटक सामग्री रखने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि वे इसे खनन माफिया को बेचने जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से विस्फोटक, 96 'मीटर सेफ्टी फ्यूज वायर' और 200 डेटोनेटर बरामद किए हैं।

पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी विस्फोटकों को खनन माफिया को बेचते थे, जो इनका इस्तेमाल रेत निकालने के लिए विस्फोट करने में करते थे।

Advertisement

पुलिस ने बताया कि इस मामले में पुन्हाना थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और दोनों आरोपियों को नूंह अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पुलिस के अनुसार रोजका मेव की वाहन चोरी रोधी टीम बुधवार रात गश्त के दौरान पुन्हाना-जुरहेड़ा मार्ग पर मौजूद थी, तभी उन्हें थेक गांव की एक दुकान के पास दो युवक खड़े दिखाई दिए।

Advertisement

पुलिस ने दोनों आरोपियों शरीफ और इरशाद को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वे विस्फोटक सलीम नामक व्यक्ति को बेचने जा रहे थे।

ये भी पढ़ें: UP News: नोएडा में स्कूल से लापता हुए 4 छात्र सकुशल बरामद

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 18 January 2025 at 11:02 IST