sb.scorecardresearch

Published 12:14 IST, October 16th 2024

Rajasthan: जंगल में मिला बाघिन का कंकाल, अधिकारियों ने ‘प्राकृतिक’ मौत करार दिया

Tigress Skeleton: उप वन संरक्षक संजीव शर्मा ने बताया कि बाघिन की मौत ‘प्राकृतिक’ थी क्योंकि उसके चारों दांत व नाखून सुरक्षित थे और उसका कंकाल जिस जगह (बांद्रापोल नाला) से मिला

Follow: Google News Icon
  • share
tigress was found dead
बाघिन का मिला कंकाल | Image: pixabay

Rajasthan News: राजस्थान के बूंदी के सुदूर वन क्षेत्र में नौ वर्षीय लापता बाघिन ‘टी-102’ का कंकाल मिला। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले साल पैदा हुआ ‘टी-102’ का एक शावक कई दिनों से लापता है।

रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में सोमवार देर शाम कंकाल मिला हालांकि अधिकारियों ने बाघिन की मौत को ‘प्राकृतिक’ करार दिया।

अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार दोपहर उप वन संरक्षक (डीसीएफ) के कार्यालय में मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम के बाद कंकाल को नियमों के अनुसार दफना दिया गया।

उप वन संरक्षक संजीव शर्मा ने बताया कि बाघिन की मौत ‘प्राकृतिक’ थी क्योंकि उसके चारों दांत व नाखून सुरक्षित थे और उसका कंकाल जिस जगह (बांद्रापोल नाला) से मिला वह रिजर्व का एक सुदूर क्षेत्र है, जहां किसी तरह की मानवीय गतिविधि की सूचना नहीं है।

उन्होंने बताया कि पिछले 20 दिनों से करीब 40 कैमरों से खोज करने के बाद भी बाघिन का पता नहीं चल पाया था, जिसके बाद वन रिजर्व की टीमों को सुदूर क्षेत्रों में भेजा गया और सोमवार शाम को कंकाल बरामद किया गया।

यह भी पढ़ें: SCO Summit: जयशंकर के पहुंचते ही बातचीत के लिए गिड़गिड़ाने लगा PAK, बिलावल भुट्टो ने कहा- ये जरूरी 

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 12:14 IST, October 16th 2024