Published 09:06 IST, October 16th 2024
SCO Summit: जयशंकर के पहुंचते ही बातचीत के लिए गिड़गिड़ाने लगा PAK, बिलावल भुट्टो ने कहा- ये जरूरी
Pakistan: जयशंकर के दौरे के बीच पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने कहा कि दोनों देशों को इस बारे में सोचना चाहिए। बातचीत जरूरी है, चाहे आज हो या कल।
SCO Summit in Pakistan : विदेश मंत्री एस जयशंकर SCO समिट में शामिल होने के लिए पाकिस्तान में हैं। 9 साल बाद कोई भारतीय विदेश मंत्री वहां गया हैं। भले ही SCO समिट के लिए जयशंकर को पाकिस्तान जाना पड़ा हो, लेकिन उन्होंने साफ कर दिया है कि इस दौरान पाक के साथ अलग से कोई बातचीत नहीं होगी।
पाकिस्तान में 15-16 अक्टूबर को SCO समिट का आयोजन हो रहा है। इसमें शामिल होने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर बीते दिन ही पाक पहुंच गए थे।
बिलावल भुट्टो ने की बातचीत की वकालत
भारत के साफ इनकार करने के बाद भी पाकिस्तान जयशंकर के वहां पहुंचने के बाद बातचीत के लिए गिड़गिड़ा रहा है। पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो बातचीत की गुहार लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच बातचीत होना जरूरी है।
ARY न्यूज से बात करते हुए पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के चीफ और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने दोनों देशों के बीच बातचीत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान को SCO समिट से इतर द्विपक्षीय वार्ता करनी चाहिए।
अड़ियल रुख की क्या जरूरत?- बिलावल भुट्टो
भुट्टो ने कहा कि इतने अड़ियल रुख की क्या जरूरत है। दोनों देशों को इस बारे में सोचना चाहिए। बातचीत जरूरी है, चाहे आज हो या कल। भले ही यह SCO के संदर्भ में न हो, दोनों देशों को देर-सबेर द्विपक्षीय वार्ता फिर से शुरू करनी होगी।
उन्होंने आगे कहा कि दोनों देशों के मतभेदों पर अपनी-अपनी राय है, लेकिन हमें यह क्यों भूलना चाहिए कि जलवायु परिवर्तन की वजह से पाकिस्तान और भारत दो सबसे अधिक प्रभावित देश हैं। आतंकवाद भी एक वास्तविकता है, चाहे वह (भारत) हमें (पाकिस्तान) दोषी ठहराएं और हम रॉ (भारत की खुफिया एजेंसी) को दोषी ठहराएं, लेकिन यह मुद्दा है। इसलिए अगर हम बातचीत करते हैं, तो हम किसी तरह एक आम बिंदु पर पहुंचेंगे और भारतीय और पाकिस्तानी लोगों की कीमती जिंदगी को बचाएंगे।
पीपीपी अध्यक्ष ने कहा कि अगर हम जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर बातचीत नहीं करते हैं तो दोनों देशों की आने वाली पीढ़ियां हमें माफ नहीं करेगी। हमें एक साथ बैठकर समस्या का समाधान निकालना चाहिए।
पाकिस्तान में दिखा जयशंकर का 'स्वैग'
पाकिस्तान पहुंचने पर जयशंकर का स्वैग भी देखने लायक है, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही है। रावलपिंडी में प्लेन से उतरने के बाद जयशंकर ने वहां स्वागत के लिए आए पाकिस्तानी प्रतिनिधियों से हाथ मिलाया, बच्चों के हाथों से गुलदस्ते लिए और काला चश्मा लगाया। उनकी यह तस्वीरें छाई हुई हैं।
बता दें कि SCO समिट में शामिल होने के लिए भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर मंगलवार (15 अक्टूबर) को पाकिस्तान पहुंचे। इस्लामाबाद में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के प्रतिनिधियों के लिए आयोजित डिनर से पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात की। जो तस्वीरें सामने आई, उसमें देखा जा सकता है कि ये मुलाकात बिल्कुल औपचारिक थी। दोनों नेताओं ने हमेशा की तरह गले मिलने के बजाए केवल हाथ मिलाया और फिर कम शब्दों में बातचीत की।
यह भी पढ़ें: सख्त एक्शन से तिलमिलाए कनाडाई PM जस्टिन ट्रूडो, फिर लगाए 'बेतुके' आरोप, बोले- भारत ने गलती कर दी…
Updated 09:06 IST, October 16th 2024