अपडेटेड 6 February 2025 at 10:53 IST
वायनाड में तीन बाघ मृत पाए गए, वन विभाग ने जांच के आदेश दिए
Wayanad: वायनाड में तीन बाघ मृत पाए जाने से हड़कंप मच गया है। इस घटना को लेकर वन विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं।
- भारत
- 1 min read

Wayanad: केरल वन विभाग ने बुधवार को तीन बाघों की मौत की जांच के आदेश दिए, जिनके शव इस पहाड़ी जिले में दो स्थानों पर पाए गए।
कुरिच्याड वन रेंज के अंदर दो बाघ मृत पाए गए, जबकि एक अन्य बाघ का शव यहां व्याथिरी वन प्रभाग के अंतर्गत एक बागान में मिला।
उन्होंने बताया कि कुरिच्याड क्षेत्र में गश्त कर रहे वन अधिकारियों को दो मृत बाघ मिले, जबकि कुछ वनकर्मियों को बागान के अंदर एक अन्य बाघ का सड़ा-गला शव मिला।
वन मंत्री ए के ससीन्द्रन ने घटना की जांच करने और सटीक कारण का पता लगाने के लिए एक विशेष दल के गठन का आदेश दिया।
Advertisement
मंत्री के हवाले से एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि आठ सदस्यीय टीम का नेतृत्व मुख्य वन संरक्षक (उत्तरी सर्किल) के एस दीपा करेंगी।
मंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि जांच रिपोर्ट एक महीने के भीतर प्रस्तुत की जाए।
Advertisement
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 6 February 2025 at 10:53 IST