अपडेटेड 6 February 2025 at 10:50 IST
Maharashtra: कोल्हापुर के गांव में 450 लोग बीमार, फूड पॉइजनिंग का संदेह
Maharashtra: कोल्हापुर के गांव में 450 लोग बीमार पड़ गए हैं। जिन्हें लेकर फूड पॉइजनिंग का संदेह जताया जा रहा है।
- भारत
- 2 min read

Maharashtra: पश्चिमी महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में एक गांव के मेले में शामिल होने के बाद संदिग्ध खाद्य विषाक्तता के कारण 450 लोग बीमार पड़ गये। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
कुरुंदवाड़ पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि शिरोल के एक अस्पताल में करीब 50 लोगों का इलाज चल रहा है और सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है।
अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को शिवनाकवाडी गांव में एक मेला आयोजित किया गया था, जहां प्रसाद के रूप में ‘खीर’ परोसी गई थी।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा,‘‘लोगों ने बुधवार सुबह से ही दस्त और बुखार की शिकायत की। अब तक 450 लोग संदिग्ध खाद्य विषाक्तता के कारण बीमार पड़ चुके हैं। उनमें से अधिकतर ने दावा किया है कि उन्होंने मेले में खीर खाई थी। हालांकि, वहां अन्य फूड स्टॉल भी थे।’’
Advertisement
उन्होंने कहा कि बुधवार दोपहर तक 250 लोगों के बीमार होने की चिंता के कारण स्वास्थ्य अधिकारियों ने घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया तथा कई और मामलों की पहचान की, जिससे कुल संख्या बढ़कर 450 हो गई।
अधिकारी ने बताया कि 50 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि बाकी को छुट्टी दे दी गई है। भर्ती किए गये सभी मरीजों की हालत स्थिर है।
Advertisement
उन्होंने कहा,‘‘खाद्य विषाक्तता की पुष्टि के लिए मेले से एकत्र किए गए खाद्य पदार्थों के नमूने फॉरेंसिक प्रयोगशाला भेजे गए हैं।’’
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 6 February 2025 at 10:50 IST