sb.scorecardresearch

Published 13:43 IST, September 15th 2024

राजस्थान में 17 सितंबर से ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान, CM भजनलाल शर्मा ने किया ऐलान

राजस्थान में 17 सितंबर से ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू किया जाएगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार रात राज्य सरकार के आगामी कार्यक्रमों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक में यह घोषणा की।

Follow: Google News Icon
  • share
Bhajanlal Sharma
राजस्थान CM भजनलाल शर्मा | Image: PTI

राजस्थान में 17 सितंबर से ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू किया जाएगा।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार रात राज्य सरकार के आगामी कार्यक्रमों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक में यह घोषणा की।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर 10 वर्षों से पूरे देश में स्वच्छता अभियान निरंतर जारी है। उन्होंने स्वायत्त शासन विभाग एवं पंचायतीराज विभाग को निर्देश दिया कि राज्य में 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान व्यापक स्तर पर संचालित किया जाए।

ये भी पढ़ेंः केजरीवाल ने जेल में कौन-सी किताब पढ़ी, रैली में लेकर पहुंचे 'भगत सिंह की जेल डायरी'

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 13:43 IST, September 15th 2024