अपडेटेड 28 August 2024 at 12:34 IST
सीकर: सीमेंट से भरा ट्रेलर कार पर चढ़ा और पलट गया, सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत
राजस्थान के सीकर जिले में बुधवार को सुबह एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
- भारत
- 1 min read

राजस्थान के सीकर जिले में बुधवार को सुबह एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, यह हादसा जयपुर-बीकानेर राजमार्ग पर रींगस में हुआ जब सीमेंट से भरा एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर आगे चल रही कार पर चढ़ गया और पलट गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को निकाला। उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार, हादसे में एक मां बेटे सहित चार लोगों की मौत हो गई। कार में सवार चारों लोग झुंझुनूं जिले के रहने वाले थे जयपुर जा रहे थे।
Advertisement
ये भी पढ़ेंः Noida News: बादलपुर के पास सड़क हादसे में घायल हुए शख्स की मौत, ट्रक ने मारी थी टक्कर
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 28 August 2024 at 12:34 IST