अपडेटेड 14 November 2024 at 23:54 IST
Saharanpur: नागिन ने युवक को 4 बार डसा, पकड़ने के लिए सपेरे को बुलाया, उसे भी काटा; गांव में दहशत
ये अजीबो-गरीब पूरा मामला सहारनपुर के बड़गांव थाना क्षेत्र के चिराऊ गांव का है। जहां गौरव नाम के शख्स के पीछे एक नागिन 5 दिन से लगी है और बार-बार डस रही है।
- भारत
- 2 min read

Nagin Ka Badla: नागिन को लेकर लोगों के बीच कई मान्यताएं और कथाएं हैं। आपने भी सुना होगा कि नागिन अपना बदला लेने के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश में हापुड़ के बाद सहारनपुर से सामने आया है। जहां एक नागिन युवक को बार-बार काट रही है। इतना ही नहीं जब नागिन को पकड़ने के लिए परिजनों ने सपेरे को बुलाया तो नागिन ने उसे भी काट लिया।
ये अजीबो-गरीब पूरा मामला सहारनपुर के बड़गांव थाना क्षेत्र के चिराऊ गांव का है। जहां गौरव नाम के शख्स के पीछे एक नागिन पांच दिन से लगी है, नागिन गौरव को बार-बार डस रही है। नागिन, गौरव को 4 बार काट चुकी है। नागिन के पीछे पड़ने से परिजनों भी घबरा गए और निजात पाने के लिए सपेरे को बुलाने का फैसला किया। सपेरे ने कड़ी मेहनत के साथ नागिक को पकड़ तो लिया, लेकिन उसके काटने से खुदको नहीं बचा पाया।
नागिन ने सपेरे को दिया चकमा
सपेरे ने नागिन को ग्रामीणों के सामने जैसे-तैसे पकड़कर एक प्लास्टिक के कट्टे में कैद तो कर लिया, लेकिन ज्यादा देर तक अपनी कैद में नहीं रख सका। सपेरा नागिन को गांव से दूर हिंडन नदी की तरफ जंगल में छोड़ना चाहता था, लेकिन नागिन ने सपेरे को डस लिया और झाड़ियों में चली गई। नागिन सपेरे की गिरफ्त से भी बचकर निकल गई। जिसकी वजह से गौरव और उसका परिवार दहशत में है। इलाके में यह घटना चर्चा का विषय बनी है। अभी तक किसी को ये नहीं पता कि नागिन युवक के पीछे क्यों पड़ी है?
हापुड़ में नागिन का 'इंतकाम'
इससे पहले यूपी के ही हापुड़ में भी ऐसा ही मामला सामने आया था। हापुड़ के सदरपुर गांव में सूरज डूबने के साथ ही नागिन इंतकाम लेने निकल पड़ती थी। नागिन ने एक महिला पूनम, उसके दो बच्चों साक्षी और तनिष्क को डसा, जिससे तीनों की मौत हो गई। अगले ही दिन एक युवक और एक महिला को भी डस लिया। लोगों का कहना था कि नाग-नागिन के जोड़े की नागिन है, जो लोगों को चुन-चुनकर डस रही है। गांव के लोगों का कहना था कि नागिन बदला ले रही है।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 14 November 2024 at 23:48 IST